मायानगरी एक ऐसी जगह है जहां, पन्ने पलटते जाओ और पुराने किस्सों का पिटारा खुल ही जाता है। ऐसा ही एक वाकया खुला है ऋषि कपूर की किताब खुल्लम खुल्ला से जहां राज कपूर और नरगिस के अफेयर के बारे में खुलकर बात हुई और साथ ही वो वाकया भी लिखा गया जब राज कपूर की पत्नी, कृष्णा राज कपूर ने इस अफेयर के बारे में खुद नरगिस से बात की।
दरअसल, जब राज कपूर और नरगिस का अफेयर खत्म हो गया उसके सालों बाद, नरगिस ऋषि कपूर की शादी पर पहुंची और खुद को असहज महसूस कर रही थीं।
नरगिस को यूं हिचकिचाते देख, राज कपूर की पत्नी कृष्णा कपूर उन्हें एक किनारे ले गईं और उनसे कहा – मुझे पता है कि मेरे पति एक बहुत ही आकर्षक आदमी हैं। और वो बहुत ही रोमांटिक भी हैं। इसलिए उनके प्रति आकर्षण होना मैं समझ सकती हूं। आप जो भी सोच रही हैं, वो सारी पुरानी बातें हैं। गड़े मुर्दे उखाड़ने का कोई फायदा नहीं।
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम