देश में कोरोना वायरस को लेकर हर तरफ हाहाकर मचा हुआ है। लोगों को अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर नहीं मिल पा रहे हैं। आम से लेकर खास तक सभी इस महामारी में मदद की गुहार लगा रहे हैं। ऐक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने ट्वीट कर अपनी मौसी के लिए वेंटिलेटर के लिए रिक्वेस्ट की है।
भूमि पेडनेकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यह दिन और भी मुश्किल होता जा रहा है। मुझे अपनी मौसी के लिए दिल्ली एनसीआर में वेंटिलेटर की जरूरत है। वह आईसीयू में हैं और हमें उन्हें जल्द से जल्द शिफ्ट करना है। अगर किसी को भी इस बारे में कोई जानकारी हो तो कृपया मैसेज कर बताएं।’
भूमि पेडनेकर का ट्वीट-भूमि पेडनेकर को ट्वीट करने के बाद मदद मिल गई है और ट्वीट कर लोगों का शुक्रिया अदा किया। भूमि ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मेरे ट्विटर फैमिली की मदद के लिए धन्यवाद। मेरी मौसी को मदद को मिल गई है। आप सभी का शुक्रिया जो मदद के लिए सामने आए। हम जितने लोगों की मदद कर सकते हैं, करते रहें।’
बताते चलें कि दिवंगत अभिनेता इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदर ने भी अपने एक रिलेटिव के लिए मदद मांगी थी लेकिन बेड ना होने की वजह से उसकी मौत हो गई थी। इस बात पर सुतापा सिकदर ने तंज कसते हुए एक पोस्ट भी शेयर किया था। उन्होंने पर्याप्त इंतजाम ना करने के लिए दिल्ली की अथॉरिटीज पर अपनी नाराजगी जाहिर की।
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम