October 14, 2025

भूमि पेडनेकर की मौसी को पड़ी वेंटिलेटर की जरूरत, मदद मिलने पर ट्विटर फैमिली को दिया धन्यवाद

देश में कोरोना वायरस को लेकर हर तरफ हाहाकर मचा हुआ है। लोगों को अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर नहीं मिल पा रहे हैं। आम से लेकर खास तक सभी इस महामारी में मदद की गुहार लगा रहे हैं। ऐक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने ट्वीट कर अपनी मौसी के लिए वेंटिलेटर के लिए रिक्वेस्ट की है।

भूमि पेडनेकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यह दिन और भी मुश्किल होता जा रहा है। मुझे अपनी मौसी के लिए दिल्ली एनसीआर में वेंटिलेटर की जरूरत है। वह आईसीयू में हैं और हमें उन्हें जल्द से जल्द शिफ्ट करना है। अगर किसी को भी इस बारे में कोई जानकारी हो तो कृपया मैसेज कर बताएं।’

भूमि पेडनेकर का ट्वीट-भूमि पेडनेकर को ट्वीट करने के बाद मदद मिल गई है और ट्वीट कर लोगों का शुक्रिया अदा किया। भूमि ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मेरे ट्विटर फैमिली की मदद के लिए धन्यवाद। मेरी मौसी को मदद को मिल गई है। आप सभी का शुक्रिया जो मदद के लिए सामने आए। हम जितने लोगों की मदद कर सकते हैं, करते रहें।’

बताते चलें कि दिवंगत अभिनेता इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदर ने भी अपने एक रिलेटिव के लिए मदद मांगी थी लेकिन बेड ना होने की वजह से उसकी मौत हो गई थी। इस बात पर सुतापा सिकदर ने तंज कसते हुए एक पोस्ट भी शेयर किया था। उन्‍होंने पर्याप्‍त इंतजाम ना करने के लिए दिल्‍ली की अथॉरिटीज पर अपनी नाराजगी जाहिर की।

Spread the love