कोरोना वायरस की यह दूसरी लहर, पिछले साल आयी की तुलना में कहीं ज्यादा खतरनाक है और अब तक देशभर के करीब 2 करोड़ लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. महामारी के इस दौरान में हर कोई सिर्फ एक ही बात की चर्चा कर रहा है कि आखिर अपनी इम्यूनिटी को कैसे मजबूत किया जाए डॉक्टरों का भी यही कहना है कि अगर आपका इम्यून सिस्टम मजबूत है तो आप वायरल संक्रमण से बच सकते हैं और अगर किसी वजह से आप संक्रमित हो भी जाते हैं तो बिना किसी परेशानी जल्दी रिकवर भी हो जाते हैं.
कई फायदों वाला है टमाटर का जूस-तो आखिर अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत कैसे किया जाए? इसके लिए आप भी दूध हल्दी, तुलसी का काढ़ा समेत कई और आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों और ड्रिंक्स का सेवन जरूर कर रहे होंगे. आज बात एक ऐसे जूस की जो आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी को तो मजबूत बनाएगा ही, साथ ही यह बेहद टेस्टी भी है. हम बात कर रहे हैं ढेर सारे गुणों से भरपूर टमाटर के जूस की.
इम्यूनिटी को मजबूत बनाता है टमाटर का जूस-एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर टमाटर में विटामिन सी, विटामिन ई और बीटा कैरोटिन भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसलिए टमाटर, फ्री रैडिकल्स से कोशिकाओं को बचाने में मदद करता है जो हमारी इम्यूनिटी को नुकसान पहुंचाता है. रोजाना एक गिलास टमाटर का जूस पीने से इम्यूनिटी मजबूत होती है, खून साफ होता है और गट यानी आंत भी मजबूत बनती है. साथ टमाटर के खतरे को कम करता है, लाइकोपीन से भरपूर होने की वजह से कई तरह के कैंसर से बचाता है और ढेर सारे पोषक तत्वों से भी भरपूर होता है.
ऐसे बनाएं टमाटर का जूस-इस जूस को बनाने के लिए आपको चाहिए 2 टमाटर, 1 गिलास पानी और चुटकी भर नमक. टमाटर को अच्छी तरह से धोकर काट लें और जूसर में पानी डालकर चुटकी भर नमक मिलाकर मिक्स कर लें. अब गिलास में निकालकर पी लें. आप चाहें तो बिना नमक का भी टमाटर का जूस पी सकते हैं. यह ज्यादा फायदेमंद होगा.
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम