बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए ज्यादातर लोग वैक्सीन लगवाने की इच्छा जता रहे हैं! और अब जैसे ही एक मई से 18 साल से ऊपर के लोग वैक्सीन लगवा सकेंगे तो वैक्सीन लगवाने वाले लोगों की बहुत भीड़ होने वाली है। हो सकता है ऐसे में कोई संक्रमित व्यक्ति आपके संपर्क में आ जाए और आपको भी संक्रमित कर दे। इस विषय पर लोगों को जागरूक रहना बहुत आवश्यक है।
कोविड सेंटर पर जाएं तो किस तरह की सावधानी बरतें। जैसे डबल मास्किंग, ग्लव्स, सैनिटाइजर और मुंह को हाथ लगाने से बचना। डॉक्टर ने यह भी कहा कि आप जब वैक्सीनेशन के लिए जाएं तो अपनी पसंद की चाय या कॉफी पीकर जाएं। वैक्सीनेशन सेंटर पर यदि आपको कोई पानी या ड्रिंक ऑफर करता है तो उसे ना लें। ऐसे समय में शरीर को हाइड्रेट रखना जरूरी है।
डबल मास्क लगाकर जाएं
जब आप वैक्सीनेशन सेंटर जाते हैं तो केवल उन्हीं मास्क का प्रयोग करें जो आपको प्रदूषण से नहीं बल्कि वायरस और बैक्टीरिया आदि से बचा सके। इसके लिए आप एक सर्जिकल मास्क और एक कपड़े वाले मास्क का प्रयोग कर सकते हैं। चाहें तो फिल्टर मास्क का भी प्रयोग कर सकते हैं। अधिक सुरक्षा के लिए डबल मास्किंग जरूरी है। जब आप डबल मास्क का प्रयोग करेंगे तो बाहरी मास्क का प्रेशर अंदर वाले मास्क के किनारों को सील कर देगा। जब आप के आस पास कोई व्यक्ति खांसेगा या छींकेगा तो ड्रॉपलेट्स आप तक नहीं पहुंच पाएंगी। डबल मास्क से फिल्ट्रेशन अच्छा हो जाता है और आपको एक मजबूत सुरक्षा चक्र भी मिलता है।
ग्लव्स लगाएं और मुंह, नाक को हाथ लगाने से बचें
हो सकता है वैक्सीन सेंटर पर आप किसी ऐसे सर्फेस को छू लें जिसे किसी संक्रमित व्यक्ति ने भी छुआ हो इसलिए आपको ग्लव्स का प्रयोग करना चाहिए। संभव हो तो डिस्पोजेबल ग्लव्ज का ही प्रयोग करें। ताकि प्रयोग के बाद आप उसे फेंक सकें। जैसा कि हम जानते हैं कि वायरस हमारे शरीर के अंदर केवल मुंह, आंख और नाक के माध्यम से ही प्रवेश करता है। इसलिए अगर आपके हाथों पर गलती से वायरस लग भी जाता है तो उन्हें अपने मुंह पर टच न करें। इससे आप संक्रमित होने से बच सकते हैं और घर आ कर अपने हाथों को अच्छे से हैंड वॉश से धोएं और उन्हें सैनिटाइज करें।
सैनिटाइजर को अपने साथ ले जाना न भूलें
अपने साथ सैनिटाइजर ले जाना बिल्कुल भी न भूलें। इसकी जरूरत आपको कई बार पड़ सकती है। हो सकता है आप जानें अनजाने में किसी चीज को छू लें तो उसके बाद अपने हाथ सेनेटाइज जरूर करें। वैसे भी आप घर से बाहर कहीं भी जाएं आपके साथ हैंड सैनिटाइजर जरूर होना चाहिए।
किसी से बात न करें
वैक्सीन सेंटर पर आमतौर पर आपको किसी से बात करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर किसी से कुछ पूछना है, तो इशारे से पूछें या कम से कम 1 मीटर की दूरी से मास्क लगाए हुए ही पूछें।
अगर आप भी वैक्सीन लगवाने की सोच रहे हैं तो डॉक्टर के द्वारा दी गई जानकारी जरूर ध्यान रखें और इसका पालन भी अपनी सुरक्षा हेतु अवश्य करें। ताकि आपको केवल वैक्सीन लगे, वायरस नहीं। यही नहीं कोविड से सुरक्षा के बेसिक नियमों को जरूर अपनाएं।
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम