कोरोना वायरस दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। खासकर जब से कोरोना की दूसरी लहर ने दस्तक दी है तभी से इसका प्रकोप देखने को मिल रहा है। हर रोज हजारों लोग इसकी चपेट में आ जाते हैं। यहां तक कि एहतियात बरतने वाले सेलेब्स भी इससे अछूते नहीं रहे हैं। हाल ही में बिग बॉस 14 की विजेता रहीं रुबीना दिलैक भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं।
रुबीना दिलैक ने खुद इस बात की जानकारी दी है। रुबीना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक पोस्ट शेयर की है। जिसके जरिए उन्होंने बताया कि वो कोरोना की चपेट में आ गई हैं। रुबीना ने शेयर की हुई अपनी पोस्ट में लिखा, ‘मैं हमेशा पॉजिटिविटी की ओर देखती हूं, अब एक महीने बाद मैं प्लाज्मा डोनेट कर पाऊंगी। कोरोना संक्रमित हो गई हूं, 17 दिनों तक घर पर क्वारंटीन रहूंगी। बीते 5-7 दिन में जो भी मेरे संपर्क में आया है वो अपनी जांच करवा ले।’
रुबीना का ये पोस्ट उनके अंदर की पॉजिटिविटी को बता रहा है। उन्होंने अपनी पोस्ट में उनके लिए दुआ करने को नहीं बल्कि ये कहा कि अगले महीने वो प्लाज्मा डोनेट कर सकती हैं। इससे जाहिर होता है कि रुबीना इस वायरस से डरी हुई नहीं हैं और डटकर इसका सामना कर रही हैं। हालांकि रुबीना के फैंस और दोस्त इस खबर को सुनकर चिंता में आ गए हैं।
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम