July 1, 2025

रुबीना दिलैक बनीं कोरोना का शिकार’

कोरोना वायरस दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। खासकर जब से कोरोना की दूसरी लहर ने दस्तक दी है तभी से इसका प्रकोप देखने को मिल रहा है। हर रोज हजारों लोग इसकी चपेट में आ जाते हैं। यहां तक कि एहतियात बरतने वाले सेलेब्स भी इससे अछूते नहीं रहे हैं। हाल ही में बिग बॉस 14 की विजेता रहीं रुबीना दिलैक भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं।

रुबीना दिलैक ने खुद इस बात की जानकारी दी है। रुबीना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक पोस्ट शेयर की है। जिसके जरिए उन्होंने बताया कि वो कोरोना की चपेट में आ गई हैं। रुबीना ने शेयर की हुई अपनी पोस्ट में लिखा, ‘मैं हमेशा पॉजिटिविटी की ओर देखती हूं, अब एक महीने बाद मैं प्लाज्मा डोनेट कर पाऊंगी। कोरोना संक्रमित हो गई हूं, 17 दिनों तक घर पर क्वारंटीन रहूंगी। बीते 5-7 दिन में जो भी मेरे संपर्क में आया है वो अपनी जांच करवा ले।’

रुबीना का ये पोस्ट उनके अंदर की पॉजिटिविटी को बता रहा है। उन्होंने अपनी पोस्ट में उनके लिए दुआ करने को नहीं बल्कि ये कहा कि अगले महीने वो प्लाज्मा डोनेट कर सकती हैं। इससे जाहिर होता है कि रुबीना इस वायरस से डरी हुई नहीं हैं और डटकर इसका सामना कर रही हैं। हालांकि रुबीना के फैंस और दोस्त इस खबर को सुनकर चिंता में आ गए हैं।

Spread the love