रणदीप हुड्डा के किरदार के बारे में जानने के लिए एक्साइटिड हैं. वे ट्रेलर में एक विलेन की भूमिका में दमदार नजर आ रहे हैं. किक के बाद सलमान और रणदीप को एकसाथ पर्दे पर देखना वाकई किसी सरप्राइज से कम नहीं है. हाल ही में उन्होंने फिल्म में अपनी राणा की भूमिका को लेकर कई खुलासे किए.
ट्रेलर में कुछ पल के लिए सलमान और रणदीप को पर्दे पर एकदूसरे संग बातचीत करते हुए देखा गया, जिससे दर्शकों को इस बात का अंदाजा लग गया कि यह एक अल्टीमेट फेस-ऑफ होने वाला है.
रणदीप हुड्डा ने फिल्म में अपने किरदार के बारे में खुलासा करते हुए कहा, “मैंने अपने करियर में कई ग्रे किरदार निभाए हैं. इसलिए, इस तरह के पूरी तरह से ब्लैक किरदार में ढलना एक रोमांचक अनुभव था.
उन्होंने आगे कहा, राणा के स्वभाव में खुद को ढालने के लिए लुक और स्वैग की ज्यादा जरूरत थी. सलमान के साथ मैं तीसरी बार साथ हूं और यह हमेशा की तरह मजेदार और रोमांचक था.” प्रोडक्शन से जुड़े सूत्र ने बताया, “यह भूमिका रणदीप के लिए इमोशनली काफी अलग होगी क्योंकि यहाँ उन्हें एक क्रूर और व्यवहारिक करैक्टर को अपनाना था. किक में सलमान खान के साथ रिश्ता एक अलग लेवल पर था. राधे में, वे दोनों अपनी सीमाओं को पार करते हुए दिखाई देंगे और ऐसे दृश्य हैं जहां वे एक-दूसरे के साथ लड़ते हुए नज़र आएंगे.”
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम