सुबह कोरोना की वजह से मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल का कोविड से निधन हो गया। एक सेवानिवृत्त सेना अधिकारी कंवरपाल ने कई फिल्मों और टीवी सीरियल में सहायक भूमिका निभाई थीं। उनके परिवार और करीबी लोगों के प्रति मेरी संवेदना है। इसके साथ निर्देशक विक्रम भट्ट ने भी उनके निधन पर दुख जताया है।
उन्होंने लिखा है कि मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल का निधन हो गया है। इस महामारी ने उन्हें हमसे छीन लिया। मैंने उनके साथ कई फिल्में की। हर एक जीवन जो हम खो देते हैं वो केवल एक नंबर नहीं है। हर एक दिन विशेष मित्र, उनकी आात्मा को शांति मिले।गौरतलब है कि बिक्रमजीत ने साल 2002 में सेना से रिटायर्ड हो गए।
इसके बाद वह 2003 से बॅालीवुड और फिल्मों का हिस्सा बन गए। हे बेबी और प्रेम रतन धन पायो के साथ वह कई बड़ी फिल्मों में अपने किरदार से याद रह जाते हैं।फिल्मों के अलावा अगर टीवी शो की बात की जाए तो वह दीया और बाती हम, ये चाहते हैं और दिल ही तो है के साथ अनिल कपूर के शो 24 में भी प्रमुख भूमिका निभा चुके हैं।
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम