October 14, 2025

मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल का कोरोना से निधन

सुबह कोरोना की वजह से मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल का कोविड से निधन हो गया। एक सेवानिवृत्त सेना अधिकारी कंवरपाल ने कई फिल्मों और टीवी सीरियल में सहायक भूमिका निभाई थीं। उनके परिवार और करीबी लोगों के प्रति मेरी संवेदना है। इसके साथ निर्देशक विक्रम भट्ट ने भी उनके निधन पर दुख जताया है।

उन्होंने लिखा है कि मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल का निधन हो गया है। इस महामारी ने उन्हें हमसे छीन लिया। मैंने उनके साथ कई फिल्में की। हर एक जीवन जो हम खो देते हैं वो केवल एक नंबर नहीं है। हर एक दिन विशेष मित्र, उनकी आात्मा को शांति मिले।गौरतलब है कि बिक्रमजीत ने साल 2002 में सेना से रिटायर्ड हो गए।

इसके बाद वह 2003 से बॅालीवुड और फिल्मों का हिस्सा बन गए। हे बेबी और प्रेम रतन धन पायो के साथ वह कई बड़ी फिल्मों में अपने किरदार से याद रह जाते हैं।फिल्मों के अलावा अगर टीवी शो की बात की जाए तो वह दीया और बाती हम, ये चाहते हैं और दिल ही तो है के साथ अनिल कपूर के शो 24 में भी प्रमुख भूमिका निभा चुके हैं।

Spread the love