October 14, 2025

मिनटों में ऐसे बनाइए स्ट्राबेरी शेक

स्ट्राबेरी एक खट्टा-मीठा फल है. इसका शेक, जो मिनटों में बनकर तैयार हो जाता है पीने में बहुत ही लजीज लगता है

एक नज़र

रेसिपी क्विज़ीन : इंडियनकितने लोगों के लिए : 1 – 2समय : 5 से 15 मिनटमील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

4-6 स्ट्राबेरी
2 गिलास ठंडा दूध
1 कटोरी वनिला आइसक्रीम

विधि

  • सबसे पहले स्ट्राबेरी को अच्छे से धोकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें.
  • अब ब्लेंडर जार में दूध, स्ट्राबेरी और चीनी डालकर इसे अच्छे से फेंट लें.
  • गिलास में डालकर ऊपर से आइसक्रीम डाल दें और सर्व करें.
Spread the love