July 1, 2025

ऐसे बनाएं शिमला मिर्च-टोमैटो मेयो सैंडविच

शिमला मिर्च-टोमैटो मेयो सैंडविच बच्चों के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है. यह खाने में बहुत ही टेस्टी होती है.

आवश्यक सामग्री

8 ब्राउन ब्रेड स्लाइस
1 उबले आलू
1 कप शिमला मिर्च
1 कप टमाटर
2 टेबलस्पून मेयोनीज
1/4 टीस्पून चाट मसाला
1/4 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
1/4 टीस्पून भुना हुआ जीरा पाउडर
नमक स्वादानुसार
बटर जरूरत के अनुसार

विधि

  • सबसे पहले एक बर्तन में आलू, शिमला मिर्च, टमाटर, मेयोनीज, चाट मसाला, लाल मिर्च पाउडर, भुना जीरा पाउडर और नमक डालकर मिक्स कर स्टफिंग तैयार करें.
  • एक ब्रेड की स्लाइस पर एक चम्मच मिश्रण का रखकर दूसरी ब्रेड से कवर कर दें.
  • मीडियम आंच पर तवे पर बटर डालकर गरम करने के लिए रखें.
  • ब्रेड रखकर दोनों तरफ से हल्का सुनहरा होने तक सेंक लें.
  • इसी तरह से सारी सैंडविच तैयार कर लें.
  • तैयार है शिमला मिर्च-टोमैटो मेयो सैंडविच. गरमागरम सर्व करें.
Spread the love