September 17, 2025

मिनटों में तैयार हो जाएगी ये स्वीट कॉर्न मिक्स मैगी

जब जोरों की भूख लगती है तो मैगी का ख्याल सबसे पहले आता है. ऐसे में इसे और भी टेस्टी और हेल्दी बनाने के लिए हम बना रहे हैं स्वीट कॉर्न मिक्स मैगी जिसमें तेल का इस्तेमाल करने की भी जरूरत नहीं है.

आवश्यक सामग्री

1 पैकेट मैगी
1 कप स्वीट कॉर्न
1 छोटी शिमला मिर्च (कटी हुई)
1 छोटा टमाटर
चुटकीभर गरम मसाला
1/4 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
1 मैगी मसाला पैकेट
नमक स्वादानुसार
तेल जरूरत के अनुसार

विधि

  • सबसे पहले मीडियम आंच पर पैन में पानी डालकर गरम करने के लिए रख दें.
  • इसमें स्वीट कॉर्न, शिमला मिर्च, टमाटर, मैगी मसाला और नमक डालकर 1-2 मिनट पका लें.
  • तय समय के बाद इसमें मैगी डालकर 2 मिनट तक ढककर पकाएं.
  • 2 मिनट बाद गैस बंद कर ढक्कन खोलकर गरम मसाला मिलाएं और मैगी किसी प्लेट पर निकाल लें.
  • तैयार है स्वीट कॉर्न मिक्स मैगी. गरमागरम सर्व करें.
Spread the love