इरफान खान की पहली पुण्यतिथि के मौके पर उनके जीवन के उस रस का स्वाद चखना जरूरी बनता है जिसने एक साधारण से परिवार में जन्म लेने वाले बेटे को हिंदी सिनेमा का सदा के लिए चमकता हुआ सितारा बना दिया। इरफान का करियर कैसा रहा है इसका नजारा उनकी फिल्मों की लंबी फेहरिस्त से पता चलता है।
एक बेहतरीन कलाकार होने के साथ इरफान सोच से भी धनी थें। जब वो किसी इंटरव्यू में फिल्म के विषय या फिर जीवन पर बात करते थे तो ऐसा मालूम होता था कि उन्हें केवल सुनते रहा जाए। अफसोस है कि जहां एक तरफ फैंस इरफान की फिल्मों का इंतजार कर रहे थे तो उसी समय गंभीर बीमारी का पता चला।
साल 2018 में इरफान को न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर का पता चला। काफी समय तक उन्होंने इसका इलाज करवाया। इस बीच उनकी फिल्म अंग्रेजी मीडियम रिलीज हुई।
इरफान खान के आखिरी पल को याद कर पत्नी सुतापा का भावुक पोस्ट- 363 दिन, 8,712 घंटे हर सेकंड की गिनतीइरफान खान के आखिरी पल को याद कर पत्नी सुतापा का भावुक पोस्ट- 363 दिन, 8,712 घंटे हर सेकंड की गिनती
फिल्म पर्दे पर रिलीज हुई और कुछ समय बाद ही 29 अप्रैल 2020 को इरफान का निधन हो गया। कहते हैं इंसान जीता या मरता है लेकिन लैजेंड नहीं मरते। सिनेमा के इतिहास में कभी ये नहीं लिखा जाएगा कि एक था इरफान, बल्कि ये लिखा होगा इरफान थे, इरफान हैं और इरफान रहेंगे। अपनी फिल्मों से, अपने विचारों से और अपने जीवन के हौसले से।
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम