July 1, 2025

अनुष्का शर्मा ने दिया था ‘3 इडियट्स’ के लिए ऑडिशन

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा उन सितारों में से हैं, जो किसी न किसी वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. अब उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अनुष्का शर्मा आमिर खान की फिल्म ‘3 इडियट्स’ की ऑडिशन देती नजर आ रही हैं. अनुष्का शर्मा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस का एक डायलॉग बोलती नजर आ रही हैं, जिस फिल्म में ग्रेसी सिंह ने बोला था.

अनुष्का शर्मा को इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वो काफी यंग दिख रही हैं. उन्होंने इस दौरान ग्रीन टॉप पहना हुआ है. अनुष्का शर्मा के इस वीडियो पर फैन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि ऑडिशन देने के बाद भी ‘3 इडियट्स’ में अनुष्का का सेलेक्शन नहीं हुआ था. हालांकि, 5 साल बाद राजकुमार हिरानी ने फिल्म ‘पीके’ में अनुष्का को आमिर खान के अपोजिट कास्ट किया. फिल्म में एक्ट्रेस ने एक जर्नलिस्ट की भूमिका निभाई थी.

Spread the love