July 1, 2025

अल्लू अर्जुन के सॉन्ग ‘बूटा बोम्मा’ का यूट्यूब पर तहलका

अल्लू अर्जुन ने अपने अंदाज और एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. अल्लू अर्जुन तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार हैं और उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है. अल्लू अर्जुन की फिल्मों की दर्शकों के बीच जबरदस्त डिमांड भी है. सेलेब्स भी उनके स्टाइल को कॉपी करते हैं. सलमान खान ने भी हाल ही में ‘सीटी मार’ सॉन्ग के लिए शुक्रिया कहा था. अब अल्लू अर्जुन का एक थ्रोबैक सॉन्ग खूब धमाल मचा रहा है. उनके इस गाने के नाम ‘बूटा बोम्मा’ है.

अल्लू अर्जुन के सॉन्ग ‘बूटा बोम्मा’ की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे अभी तक 59 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने में अल्लू अर्जुन संग पूजा हेगड़े की जोड़ी जम रही है. अरमान मलिक ने गाने में अपनी आवाज दी है, जबकि संगीत थमन एस का है. बता दें कि हाल ही में अल्लू अर्जुन की नई फिल्म ‘पुष्पा’ का टीजर रिलीज हुआ है, जिसने धमाल मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

Spread the love