अल्लू अर्जुन ने अपने अंदाज और एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. अल्लू अर्जुन तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार हैं और उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है. अल्लू अर्जुन की फिल्मों की दर्शकों के बीच जबरदस्त डिमांड भी है. सेलेब्स भी उनके स्टाइल को कॉपी करते हैं. सलमान खान ने भी हाल ही में ‘सीटी मार’ सॉन्ग के लिए शुक्रिया कहा था. अब अल्लू अर्जुन का एक थ्रोबैक सॉन्ग खूब धमाल मचा रहा है. उनके इस गाने के नाम ‘बूटा बोम्मा’ है.
अल्लू अर्जुन के सॉन्ग ‘बूटा बोम्मा’ की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे अभी तक 59 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने में अल्लू अर्जुन संग पूजा हेगड़े की जोड़ी जम रही है. अरमान मलिक ने गाने में अपनी आवाज दी है, जबकि संगीत थमन एस का है. बता दें कि हाल ही में अल्लू अर्जुन की नई फिल्म ‘पुष्पा’ का टीजर रिलीज हुआ है, जिसने धमाल मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम