2021 की शुरुआत को देखते हुए सभी निर्माता- निर्देशकों को उम्मीद थी कि फिल्मों की शूटिंग बिना रूकावट पूरी की जा सकेगी और इस साल फिल्में रिलीज करना भी संभव होगा। लेकिन कोरोना की नई लहर ने सारी योजनाओं फेल कर दिया। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो एसएस राजामौली की फिल्म अब 2022 तक के लिए आगे बढ़ सकती है क्योंकि फिल्म की अभी भी काफी शूटिंग बाकी है।
आरआरआर को 2021 की सबसे बड़ी फिल्मों में माना जा रहा है। अजय देवगन, रामचरन, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट स्टारर यह फिल्म 13 अक्टूबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। लेकिन अब इसके टलने की अफवाहें आ रही हैं।
बॉलीवुड हंगामा के एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने साफ कहा है कि इस साल फिल्म का आना असंभव है। रामचरन और जूनियर एनटीआर के हिस्से की काफी शूटिंग अभी बची है। दोनों सितारे अब तक अन्य फिल्मों में व्यस्त थे और प्लानिंग थी कि जुलाई तक आरआरआर की शूटिंग खत्म कर ली जाएगी। लेकिन कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगा दिया है और अब शूटिंग संभव नहीं है।
2022 में आएगी फिल्म-सूत्र के अनुसार, फिल्म अब 2022 मकर संक्राति पर रिलीज हो सकती है.. या उससे भी आगे बढ़ सकती है। लेकिन इस साल फिल्म का रिलीज होना लगभग असंभव है।
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम