अपने डांस नंबर से बॉलीवुड में तहलका मचाने वाली नोरा फतेही को लेकर बड़ा अपेडट सामने आ रहा है। नोरा फतेही के हाथ बड़ा प्रोजेक्ट हाथ लगा है जिसमें उन्होंने मौनी रॉय की छुट्टी कर दी है। मीडिया गॉसिप्स की मानें तो नोरा फतेही का आइटम नंबर सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 में देखने को मिलेगा।
‘केजीएफ चैप्टर 2’ में फिल्ममेकर्स मसाला ऐड करना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने एक धमाकेदार आइटम नंबर केजीएफ में डाला है। खबरें हैं है कि इस सिजलिंग डांस नंबर में नोरा फतेही और यश रोमांस करते नजर आएंगे। पहला मौका होगा जब नोरा और यश एक साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे।
हालांकि अभी इस तरह की खबरों का ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन नोरा फतेही के फैंस इन खबरों से काफी खुश नजर आ रहे हैं। केजीएफ की सफलता के बाद केजीएफ 2 को लेकर भी फैंस के बीच भी खासा क्रेज देखने को मिल रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स पर यकीन करें तो कहा जा रहा है कि 1975 की सुपरहिट फिल्म ‘शोले’ के सुपरहिट सॉन्ग ‘महबूबा’ का नया तड़का केजीएफ 2 में दर्शकों को देखने को मिलेगा। इस बार महबूबा नोरा फतेही होंगी जो धमाकेदार डांस मूव्स से फैंस का दिल जीतने वाली हैं। बस फैंस को ऐसी खबरों के आधिकारिक घोषणा का इंतजार है।
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम