फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन और करण जौहर के बीच पनपी ‘नफरत’ इन दिनों इंडस्ट्री का सबसे हॉट टॉपिक है। करण ने कार्तिक को अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दोस्ताना 2’ के लिए साइन किया था। फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी थी, लेकिन हाल ही में खबर आई कि धर्मा प्रोडक्शन ने कार्तिक को फिल्म से निकाल दिया।
करण जौहर या प्रोडक्शन हाउस ने इसके पीछे की असल वजह तो नहीं बताई, लेकिन खबरों की मानें कार्तिक का अनप्रोफेशनल रवैया करण जौहर को पसंद नहीं आया और उन्होंने एक्टर को फिल्म से बाहर कर दिया और दोबारा कभी साथ न काम करने की कसम खाली। लेकिन अब कार्तिक के ‘दोस्ताना 2’ से बाहर होने के पीछे एक नया कारण सामने आ रहा है।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक को बाहर निकालने की पीछे वजह उनके रवैया के साथ-साथ मोटी फीस है। रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक को दोस्ताना 2 के लिए साल 2019 में साइन किया था तब उन्हें 2-3 करोड़ रुपए ऑफर किए गए थे। लेकिन अब कार्तिक की मार्केट वैल्यू 10 करोड़ रुपए है। इसलिए कार्तिक ने करण से मार्केट वैल्यू के हिसाब से अपनी फीस बढ़ाने के लिए कहा और यहे बात करण को पसंद नहीं आई।
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम