July 1, 2025

कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाने के आरोप पर जिमी शेरगिल अरेस्ट

देशभर में कोरोना का हाहाकार मचा हुआ है। ऐसे में राज्यों सरकारों ने सख्त नियम कोरोना को देखते हुए लागू किए हुए हैं। ऐसे में पंजाब में अभिनेता जिमी शेरगिल को गिरफ्तार किया गया है। कोरोना लॉकडाउन के प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोप में जिमी शेरगिल समेत 4 लोगों को अरेस्ट किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने जिमी शेरगिल को लॉकडाउन तोड़ने और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने के आरोप में अरेस्ट किया गया है। उनपर एक दिन पहले फिल्म की शूटिंग करने के सिलसिले में आरोप में चालान कटने की खबरें भी सामने आई थीं।

खबरों की मानें तो जिमी शेरगिल पंजाब के लुधियाना में वेब सीरीज योर ऑनर की शूटिंग कर रहे हैं। उनके अलावा शो के डायरेक्टर ई निवास समेत शो से जुड़े 35 क्रू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पंजाब में शाम 6 बजे के बाद पंजाब में शूटिंग करने की मनाही है। आरोप है कि जिमी शेरगिल की टीम एक स्कूल में रात 8 बजे तक शूटिंग कर रही थी और इस सिलसिले में उनका चालान भी काटा गया था।

Spread the love