देशभर में कोरोना का हाहाकार मचा हुआ है। ऐसे में राज्यों सरकारों ने सख्त नियम कोरोना को देखते हुए लागू किए हुए हैं। ऐसे में पंजाब में अभिनेता जिमी शेरगिल को गिरफ्तार किया गया है। कोरोना लॉकडाउन के प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोप में जिमी शेरगिल समेत 4 लोगों को अरेस्ट किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने जिमी शेरगिल को लॉकडाउन तोड़ने और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने के आरोप में अरेस्ट किया गया है। उनपर एक दिन पहले फिल्म की शूटिंग करने के सिलसिले में आरोप में चालान कटने की खबरें भी सामने आई थीं।
खबरों की मानें तो जिमी शेरगिल पंजाब के लुधियाना में वेब सीरीज योर ऑनर की शूटिंग कर रहे हैं। उनके अलावा शो के डायरेक्टर ई निवास समेत शो से जुड़े 35 क्रू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पंजाब में शाम 6 बजे के बाद पंजाब में शूटिंग करने की मनाही है। आरोप है कि जिमी शेरगिल की टीम एक स्कूल में रात 8 बजे तक शूटिंग कर रही थी और इस सिलसिले में उनका चालान भी काटा गया था।
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम