July 1, 2025

नॉन वेज में बनाएं अल-हच्ची चिकन

चिकन का नाम सुनते ही नॉन वेज शौकीनों के मुंह में पानी आ जाता है. वैसे तो आपने चिकन की कई तरह की डिश ट्राई की होंगी, लेकिन आज कुछ नया ट्राई करने के लिए बनाएं अल-हच्ची चिकन.

आवश्यक सामग्री

150 ग्राम शैलो फ्राइड चिकन
75 ग्राम लौकी
1 कप प्याज
1 टीस्पून लहसुन पेस्ट
1 टीस्पून धनिया पाउडर
1 टीस्पून सौंठ
1 टीस्पून हल्दी पाउडर
1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
1 टेबलस्पून देसी घी
1 टीस्पून सौंफ
4-5 इलायची
2 बड़ी इलायची
3-4 दालचीनी
नमक स्वादानुसार
तेल जरूरत के अनुसार

विधि

  • सबसे पहले लौकी को छीलकर धोलें और बिना काटे ही उबाल लें.
  • उबली हुई लौकी को सूखा लें.
  • मीडियम आंच पर पैन में तेल डालकर गर्म करने के लिए रख दें.
  • इसमें इलायची, बड़ी इलायची, दालचीनी डालकर भून लें.
  • फिर प्याज और लहसुन डालकर थोड़ा भून लें.
  • हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, सौंफ और नमक मिलाएं.
  • मसाले के तेल छोड़ने पर इसमें चिकन डालकर पकने दें.
  • अब लौकी और थोड़ा पानी मिलाकर कुछ देर पकाएं.
  • तय समय के बाद इसमें घी डालकर गैस बंद कर दें.
  • तैयार है अल-हच्ची चिकन. गरमागरम नान के साथ सर्व करें.
Spread the love