हेल्दी बालों के लिए मेहंदी पैक कैसे बनाएं? हेल्दी बालों के लिऐ आप बहुत से नुस्खे आजमाते हैं पर फिर भी हेयर प्रॉब्लम से छुटकारा नहीं मिलता तो आप मेहंदी से अपने बालो से जुड़ी सभी समस्याएं दूर कर सकते हैं। लंबे समय से मेहंदी को बाल और स्किन के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है। उन लोगों के लिए मेहंदी बहुत फायदेमंद है जिनके बाल पतले हैं। बालों पर मेहंदी लगाने से बाल घने बनते हैं। अगर आपके बालों में खुजली की समस्या है तो भी मेहंदी पैक लगा सकते हैं। इससे स्कैल्प साफ होगा और खुजली की समस्या नहीं होगी। बालों में धूप के चलते रूखापन आ जाता है, बालों को मुलायम बनाने के लिए आप मेहंदी का हेयर पैक ट्राय कर सकते हैं। सफेद बाल एक आम समस्या है जिससे ज्यादातर लोग परेशान रहते हैं, आप अपने बालों को मिनटों में काला कर सकते हैं केवल मेहंदी के सिंपल प्रयोग से। बालों से डैंड्रफ दूर करने के लिए भी मेहंदी फायदेमंद है। चलिए जानते हैं मेहंदी से आसान हेयरपैक बनाने का तरीका और फायदे।
1. डैंड्रफ के लिए मेहंदी पैक
मेहंदी से बालों में डैंड्रफ की समस्या दूर होती है। मेहंदी में चाय की पत्ती मिलाएं और कुछ देर के लिए रख दें। फिर उसे सिर पर लगाएं। सिर पर पैक लगाने से पहले तेल जरूर लगाएं। इस पैक को लगाने के बाद बालों से डैंड्रफ निकल जाएगा। आप इसमें नींबू भी मिला सकते हैं। मेहंदी को खरीदने से पहले ये जांच लें कि कहीं उसमें एक्स्ट्रा रंग तो नहीं मिलाया गया है क्योंकि केमिकल युक्त मेहंदी आपके बालों को डैमेज कर सकती है।
2. सफेद बालों को काला करे मेहंदी पैक
अगर आपके बालों में सफेदी है तो आप मेहंदी का ये हेयर पैक ट्राय करें। आपके बाल घने और काले हो जाएंगे। इसके साथ ही जिन लोगों के बाल धूप से बेजान हो जाते हैं उनके बालों में शाइन लौटाने के लिए भी मेहंदी फायदेमंद है। मेहंदी में मेथी पाउडर मिलाकर घोल तैयार करें और सिर धोने से 1 घंटे पहले इसे बालों पर लगा लें। इससे बाल काले हो जाएंगे।
3. ड्राय स्कैल्प के लिए मेहंदी पैक
मेहंदी लगाने से बालों के ऊपर मौजूद लेयर को धूल, मिट्टी से सुरक्षा मिलती है और स्कैल्प ड्राय नहीं होता। मेहंदी में अंडे की सफेदी मिलाकर रखें और बालों पर अच्छी तरह लगा लें और 30 मिनट बाद पानी से सिर धो लें। मेहंदी में आप आंवला पाउडर में मिला सकते हैं।
4. बालों में खुजली है तो लगाएं मेहंदी पैक
मेहंदी लगाने से स्कैल्प का पीएच बैलेंस रिस्टोर होता है और खुजली या दाने की समस्या दूर होती है। मेहंदी पाउडर में नींबू का रस और दही मिलाकर हेयर पैक बनाएं। नींबू के रस से किसी तरह का संक्रमण बालों में नहीं होगा और बाल मुलायम बनेंगे। ये पैक आप किसी भी मौसम में लगा सकते हैं।
5. पतले बालों को घना बनाना है तो लगाएं मेहंदी पैक
अगर समय से पहले आपके बाल गिरने लगें हैं तो आपको मेहंदी का हेयरपैक लगाना चाहिए इससे बालों की ग्रोथ अच्छी होगी और बालों को नमी मिलेगी। हेयर पैक बनाने के लिए मेहंदी में ऑलिव ऑयल मिलाएं और रात भर के लिए छोड़ दें। सुबह हेयर पैक में चीनी मिलाकर सिर पर लगा लें।
इन आसान तरीकों से आप मेहंदी हेयर पैक कभी भी घर पर बना सकते हैं, अगर आपको कोई स्किन संबंधी बीमारी है तो डॉक्टर से सलाह लेकर ही ये पैक लगाएं।
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम