कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। ऐसे में बॉलीवुड भी कोरोना के कहर से बचा नहीं है। हाल ही में जहां आमिर खान और कार्तिक आर्यन के पॉजिटिव होने की खबर ने चौंकाया वहीं अब खबर है कि बॉलीवुड दिग्गज एक्टर परेश रावल भी कोरोना से संक्रिमत हो गए हैं। परेश रावल ने शुक्रवार को बताया कि वह कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने ट्विटर के जरिये खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी और अपने संपर्क में आए लोगों से भी जांच कराने की अपील की।
परेश रावल ने ट्वीट करते हुए लिखा- “दुर्भाग्यवश, मैं कोरोना वायरस की चपेट में आ गया हूं। बीते दस दिन में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से जांच कराने का अनुरोध करता हूं”।
बता दें कि 65 वर्षीय एक्टर परेश रावल ने 9 मार्च को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली थी। उन्होंने वैक्सीन लेने के बाद अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी थी।
बीते दिनों में कई अभिनेता कोरोना की चपेट में आए जिनमें कार्तिक आर्यन, सिद्धांत चतुर्वेदी, आर माधवन, आमिर खान जैसे सितारों के नाम शामिल हैं।
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम