गोलगप्पे शायद ही किसी को न पसंद हो। भारत के हर शहर, गली-मौहल्लों में गोलगप्पे की ठेली आपको बहुत ही आसानी से दिख जाएगी। गोलगप्पे का चटपटा स्वाद सभी को अपनी ओर लुभाता है। बड़े से बड़े और छोटे से छोटे लोग गोलगप्पा खाना पसंद करते हैं। इसका स्वादिष्ट और चटपटा पानी लोग खूब चटकारे लगाकर पीते हैं। गोलगप्पे को लेकर आपने कईै तरह की बातें सुनी होंगी। इन्हीं में से एक है, गोलगप्पा खाने से मुंह का छाला ठीक होता है। बचपन से मैंने यह लाइन कई लोगों के मुंह से सुनी है कि गोलगप्पा खाने से मुंह का छाला ठीक होता है। शायद अनजाने में मैंने भी कई लोगों को यह सलाह दी भी। अब सवाल यह उठता है कि क्या सच में ऐसा होता है?
क्या गोलगप्पा खाने से मुंह के छाले ठीक होते हैं?
यह पूरी तरह से एक मिथ है। गोलगप्पा सॉल्टी और क्रिस्पी होता है। ऐसे में यह आपके छाले को ठीक करने के बजाय आपके मुंह को छिल सकता है। इसलिए यह कहना बिल्कुल गलत है कि गोलगप्पा खाने से छाला ठीक होता है। आगे एक्सपर्ट का कहना है कि अगर आपके मुंह में छाले हैं, तो आपको अपने मुंह से सलाइवा ज्यादा निकालना चाहिए। आपके मुंह से सलाइवा जितना ज्यादा निकलेगा, उतना ही डेड सेल्स निकलने की संभावना बढ़ेगी। ऐसे में सलाह दी जाती है कि गुनगुना पानी पिएं। नमक के पानी से गरारा करें, ताकि डेड सेल्स निकल सके। इसके अलावा पेट की गर्मी की वजह से मुंह में छाले होते हैं। इसलिए इस दौरान ठंडा खाने की सलाह दी जाती है। डायटीशियन बताती हैं कि मुंह में छाले होने पर सौंफ का पानी रामबाण साबित हो सकता है। इस पानी से आपका पेट ठंडा होता है। इसलिए अगर आपको छाले हैं, तो सौंफ का पानी पिएं। इसके अलावा उनका कहना है कि सलाइवा जितना ज्यादा निकलेगा, उतनी जल्दी मुंह के छाले ठीक होंगे।
क्या छाले ठीक करने में गोलगप्पे का पानी है असरदार?
अब सवाल यह है कि क्या गोलगप्पा का पानी छाले को ठीक करता है? गोलगप्पे में पुदीना होने से छाले का कोई संबंध नहीं है। हालांकि, गोलगप्पे का पानी चटपटा होता है, इसलिए हमारे मुंह से सलाइवा ज्यादा निकलता है। इसलिए ऐसा संभव हो सकता है कि गोलगप्पा का चटपटा पानी पीने से छाले ठीक हो जाएं। क्योंकि इस दौरान आपके मुंह से सलाइवा ज्यादा निकलता है, जिससे मुंह के डेड सेल्स बाहर निकलती है।
गोलगप्पा खाने के बजाय आप चटपटी चीजें खाएं, इससे छाले ठीक होंगे। इसके अलावा ठंडी चीजों का सेवन करें। ताकि आपका पेट ठंडा हो सके। इसके अलावा सौंफ और मिश्री के सेवन से भी आप मुंह के छाले ठीक कर सकते हैं।
सौंफ पानी कैसे करें तैयार?
मुंह में छाले होने पर सौंफ का पानी आपके लिए रामबाण हो सकता है। आइए जानते हैं किस तरह घर पर तैयार करें सौंफ पानी?
1 चम्मच सौंफ
1 गिलास पानी
सबसे पहले 1 गिलास पानी में 1 चम्मच सौंफ डालें। इस पानी को रातभर छोड़ दें। इसके बाद सुबह उठकर पानी को छानकर खाली पेट इस पानी का सेवन करें। 2 से 3 दिन तक लगातार इस पानी का सेवन करने से मुंह के छाले ठीक हो जाएंगे। इतना ही नहीं, इससे पेट की अन्य समस्याएं भी ठीक होने की संभावना होती है। जैसे – गैस, कुपच, कब्ज इत्यादि परेशानी से भी आप राहत पा सकते हैं।
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम