देश में कोविड-19 का असर एक बार फिर बढ़ता जा रहा है। आमिर खान के बाद अब मशहूर ऐक्टर धर्मेंद्र के स्टाफ को कोरोना होने की खबर आई है। ऐक्टर के स्टाफ के 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
इस बारे में एक सूत्र ने बताया, ‘हर तरह की सावधानी बरती जा रही है और प्रसीजर को फॉलो किया जा रहा है। देओल परिवार पहले से ही काफी सचेत है। कोरोना की दूसरी लहर बेहद रहस्यमयी है।’
संक्रमित स्टाफ पूरी तरह से आइसोलेट
सूत्र ने कहा, ‘उम्मीद करते हैं कि सभी पॉजिटिव आए कर्मचारी जल्द ठीक हो जाएंगे। बस यह उन लोगों तक नहीं पहुंचना चाहिए जो पिछले दिनों में उनके इर्द-गिर्द थे। धरमजी सभी सावधानी बरत रहे हैं और उनके परिवार ने संक्रमित स्टाफ को पूरी तरह से आइसोलेट कर दिया है। आमतौर पर धरमजी पिछले कुछ महीनों से अपने लोनावला स्थित फार्महाउस पर रह रहे थे लेकिन आज वह मुंबई में हैं।’
धर्मेंद्र ने क्या कहा?
जब इस बारे में धर्मेंद्र से बात की गई तो उन्होंने कन्फर्म करते हुए कहा, ‘मैंने वैक्सीन लगवाई थी और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। मैंने कोविड टेस्ट कराया है। शाम तक रिजल्ट आने की उम्मीद है।’
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम