July 1, 2025

पर्स में भूलकर भी न रखें ये सामान हो सकती है धन की हानि

हम सभी पर्स तो रखते ही हैं। लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि आपके पर्स में किसी गलत चीज से आपको धन की हानि का समस्या का सामना करना पड़ता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, पर्स में कुछ चीजों का रखना बेहद अशुभ माना जाता है। अगर ये चीजें पर्स में हों तो आपके पर्स में पैसा कभी नहीं रुकता है। तो आइए जानते हैं इन चीजों के बारे में।

1. कई लोगों की आदत होती है कि वो अपनी चाबी पर्स में रख देते हैं। लेकिन वास्तु के अनुसार, यह अशुभ माना जाता है। अगर पर्स में किसी भी तरह की धातु रखी जाए तो यह नकारात्मकता को जन्म देती है। इससे मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं।

2. हमेशा ध्यान रखें कि पर्स में कभी-भी किसी मृत परिजन की फोटो न रखें। क्योंकि पर्स का मुख्य काम पैसे रखने का होता है। यह मां लक्ष्मी का निवास स्थान होता है। ऐसे में पर्स में मृत व्यक्ति की फोटो न रखें। इससे नकारात्मक ऊर्जा आती है।

3. कई लोगों की आदत होती है कि वो अपने पर्स में कागज या रसीदें रखते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आपके पास धन नहीं ठहरेगा। मां लक्ष्मी को इस तरह का सामान नहीं भाता है। मां लक्ष्मी को साफ-सफाई बेहद पसंद है। ऐसे में कोई भी बेकार का सामन पर्सन में न रखें।

4. ध्यान रहे कि पर्स में कभी-भी कटे या फेट नोट न रखें। इन्हें अपने पर्स से दूर रखें। यह आपके पर्स में नकारात्मकता को निमंत्रित करते हैं।

5. पर्स में किसी भी देवी या देवता की तस्वीर नहीं रखनी चाहिए। लेकिन आप में भगवान के यंत्र को जरुर रख सकते हैं।

Spread the love