अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी चेहरे के ज़रिए पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर कर रहे हैं। फ़िल्म में दोनों के किरदारों के बीच टकराव दिखाया जाएगा और अब इनके फेस ऑफ़ को हाइलाइट करता हुआ मोशन पोस्टर रिलीज़ किया गया है, जिसमें पहली बार अमिताभ और इमरान को आमने-सामने दिखाया गया है। गुरुवार को फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया जाएगा।
इमरान ने पोस्टर शेयर करके लिखा- इस दुनिया में कोई भी बंदा ऐसा नहीं है, जिसने अपनी लाइफ़ में कोई अपराध नहीं किया हो। चेहरे का ट्रेलर कल आ रहा है। फ़िल्म 9 अप्रैल को सिनेमाघरों में आएगी। इसके साथ फेस द गेम हैशटैग भी लिखा है, जिससे ज़ाहिर हो रहा है कि चेहरे में अमिताभ और इमरान के बीच रहस्मयी गेम जैसा कुछ होने वाला है। चेहरे का निर्देशन रूमी जाफरी ने किया है। यह एक सस्पेंस-थ्रिलर फ़िल्म है।
चेहरे का निर्माण आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और सरस्वती एंटरटेनमेंट प्रा. लि. ने किया है। फ़िल्म में अमिताभ और इमरान के अलावा अन्नू कपूर, धृतिमान चटर्जी, रघुबीर यादव, सिद्धांत कपूर और क्रिस्टल डिसूज़ा अहम किरदारों में दिखेंगे। चेहरे में रिया चक्रवर्ती भी एक किरदार निभा रही हैं। हालांकि, उनके किरदार को लेकर मेकर्स ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है। इमरान चेहरे से पहले मुंबई सागा में दिखायी देंगे, जो 19 मार्च को सिनेमाघरों में आ रही है।
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम