September 17, 2025

आमने-सामने आये अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी

अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी चेहरे के ज़रिए पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर कर रहे हैं। फ़िल्म में दोनों के किरदारों के बीच टकराव दिखाया जाएगा और अब इनके फेस ऑफ़ को हाइलाइट करता हुआ मोशन पोस्टर रिलीज़ किया गया है, जिसमें पहली बार अमिताभ और इमरान को आमने-सामने दिखाया गया है। गुरुवार को फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया जाएगा।

इमरान ने पोस्टर शेयर करके लिखा- इस दुनिया में कोई भी बंदा ऐसा नहीं है, जिसने अपनी लाइफ़ में कोई अपराध नहीं किया हो। चेहरे का ट्रेलर कल आ रहा है। फ़िल्म 9 अप्रैल को सिनेमाघरों में आएगी। इसके साथ फेस द गेम हैशटैग भी लिखा है, जिससे ज़ाहिर हो रहा है कि चेहरे में अमिताभ और इमरान के बीच रहस्मयी गेम जैसा कुछ होने वाला है। चेहरे का निर्देशन रूमी जाफरी ने किया है। यह एक सस्पेंस-थ्रिलर फ़िल्म है।

चेहरे का निर्माण आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और सरस्वती एंटरटेनमेंट प्रा. लि. ने किया है। फ़िल्म में अमिताभ और इमरान के अलावा अन्नू कपूर, धृतिमान चटर्जी, रघुबीर यादव, सिद्धांत कपूर और क्रिस्टल डिसूज़ा अहम किरदारों में दिखेंगे। चेहरे में रिया चक्रवर्ती भी एक किरदार निभा रही हैं। हालांकि, उनके किरदार को लेकर मेकर्स ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है। इमरान चेहरे से पहले मुंबई सागा में दिखायी देंगे, जो 19 मार्च को सिनेमाघरों में आ रही है।

Spread the love