हृदय स्वास्थ्य-बचपन और जवानी में की गई कुछ गलतियां हमें आगे चलकर बड़े नुकसान पहुंचा सकती हैं। अक्सर युवा अवस्था (Young Age) में लोग भूल कर देते हैं जिसका खामियाजा उन्हें आगे चलकर भुगतना पड़ता है। ऐसे ही युवाओं में कुछ बुरी आदतें हैं जो उनकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकती हैं। क्या आप भी उन्हीं युवाओं की श्रेणी में शामिल हैं जो अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह हैं। अगर हां, तो आपको शायद यह नहीं पता होगा कि 20 से 30 साल की उम्र में आप कुछ एसी गलतियां करते हैं जिनका संबंध सीधा आपके दिल से होता है। यह बुरी आदतें 50 वर्ष की उम्र के बाद आपको दिल की बीमारियां दे सकती हैं। आजकल तो युवा अवस्था में भी लोग हार्ट की बीमारियों की गिरफ्त में आने लगे हैं। इसी संदर्भ में आज हमने बात की पुणे के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. केदार कुलकरनी से। जानिए क्या हैं वो बुरी आदतें जो आपके दिल को बीमार कर सकती हैं।
ज्यादा स्ट्रेस-युवा अवस्था में लोग अक्सर अपने भविष्य को लेकर या अन्य कई चीजों को लेकर चिंतित रहते हैं। लेकिन आप यह नहीं जानते होंगे कि लंबे समय तक तनाव में रहने से आप डिप्रेशन (Depression) से तो ग्रसित होते ही हैं साथ ही हार्ट अटैक के भी शिकार हो सकते हैं। तनाव में गुस्सा आना स्वाभाविक है, जिससे आपको हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो जाती है। कोर्टिसोल (Cortisol) का हाई लेवल आपके कोलेस्ट्रोल (Cholestrol) के स्तर के साथ ही आपके रक्तचाप को भी बढ़ाता है, जिससे शरीर में दिल संबंधी समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं। ऐसे में युवा अवस्था में ही खुद को सचेत कर लेना एक बेहतर विकल्प है। कोशिश करें कि स्ट्रैस पैदा करने वाली गतिविधियों में शामिल न हों। स्ट्रैस को दूर और मैनेज करने के लिए योग अपनाएं। खुद को शांति पहुंचाने वाले व्यायामों (Yoga For Peace) में शामिल करें।
स्मोकिंग-डॉ. केदार के अनुसार स्मोकिंग युवाओं की सबसे बुरी आदत में से एक है। अमूमन युवा यह सोचकर स्मोकिंग करते हैं कि सिगरेट में पाया जाने वाला निकोटीन (Nicotine) उन्हें स्ट्रैस से राहत देता है। क्या आप जानते हैं कि सिगरेट और शराब हमेशा से ही दिल के दुश्मन रहे हैं। स्मोकिंग से केवल हार्ट की समस्या ही नहीं बल्कि फेफड़ों का कैंसर (Lung Cancer), डिमेंशिया, प्रजनन क्षमता कम होने आदि तक की समस्याएं भी हो सकती हैं। इसलिए बेहतर है कि समय रहते इस बुरी और बीमार बना देने वाली आदत को छोड़ दिया जाए। स्मोकिंग आप धीरे-धीरे करकर छोड़ सकते हैं। इसके लिए योग भी बेहतर विकल्प है।
फलों और सब्जियों का सेवन नहीं करना-युवाओं में यह भी बुरी आदत होती है कि वे घर में बनी सब्जियों का सेवन करने की बजाय बाहर के जंक फूड की ओर ज्यादा आकर्षित होते हैं। शरीर में भरपूर मात्रा में सभी पोषक तत्व (Nutrients) नहीं पहुंचने से शरीर में तत्वों की कमी होने लगती है, जिससे आप बीमारियों के शिकार हो सकते हैं। एक शोध के अनुसार समुचित मात्रा में सब्जियां खाने वाले लोगों में सब्जियों को नजरअंदाज करने वाले लोगों की तुलना में हार्ट का खतरा और कैंसर का खतरा कम रहता है। आयरन (Iron), फाइबर (Fibre), पोटैशियम (Pottassium), मैग्नीशियम (Magnesium), विटामिन के साथ ही सभी जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर सब्जियों और फलों में कुछ ऐसे गुण पाए जाते हैं, जिनसे आपके दिल की सेहत बेहतर रहती है।
जंक फूड खाना- इस बात का शायद ही प्रमाण देने की जरूरत होगी कि जंक फूड आपके सेहत और दिल के लिए कितना हानिकारक है। युवाओं ने फास्ट फूड को आज के समय में लाइफस्टाइल (Lifestyle) का अहम हिस्सा बना लिया है। फास्ट फूड (Fast Food) का सेवन आपके रक्तचाप को बढ़ाने के साथ ही शरीर में कोलेस्ट्रोल की मात्रा में भी इजाफा करता है। यह आपके दिल को बुरी तरह से क्षति पहुंचा सकता है। कोलेस्ट्रोल बढ़ने से आपको हार्ट अटैक की भी समस्या से गुजरना पड़ सकता है। हालांकि यह हो सकता है कि फास्ट फूड धीरे-धीरे आपके दिल को नुकसान पहुंचाए, जिसका पता शायद आपको युवा अवस्था निकल जाने के बाद लगे। फास्ट फूड में पोषक तत्वों की बहुत कमी होती है। इसके सेवन से आपको बहुत जल्दी थकान भी महसूस होती है। जितना हो सके जंक फूड से दूरी बना लेनी चाहिए क्योंकि इसका बैड कोलेस्ट्रोल (Bad Cholesterol) सीधा आपके दिल पर वार करता है।
शारीरिक श्रम का अभाव-हमारी शरीर को पोषक तत्वों की जितनी आवश्यकता है उतनी ही शारीरिक श्रम की भी आवश्यकता है। शरीर में शारीरिक श्रम का आभाव हो जाने से बहुत सी बीमारियां घर कर सकती हैं। शारीरिक श्रम न करना आलसी लोगों के लिए घातक साबित हो सकता है। ऐसे लोग जो अपना ज्यादातर समय खाली बैठकर या लेटकर गुजार देते हैं उन्हें दिल की बीमारियों का खतरा अधिक रहता है। डेस्क पर लंबे समय तक एक ही पोस्चर में बैठकर काम कर रहे युवा भी तेजी से इसके शिकार हो सकते हैं। दरअसल, ज्यादा समय तक बैठे रहने से ब्लड सर्कुलेशन (Blood Circulation) का संतुलन बिगड़ जाता है ऐसे में धमनियां सिकुड़ने लगती हैं और इसका प्रभाव दिल पर दबाव डालता है, जिससे आपमें दिल संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में युवाओं के लिए किसी भी तरह की फीजिकल एक्टिविटी (Physical Activity) जैसे साइकिलिंग, स्वीमिंग, स्पोर्ट्स आदि में शामिल होना बहुत जरूरी है।
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम