September 17, 2025

मनोज बाजपेयी हुए कोविड पॉजिटिव

मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में कोरोना वायरस ने एक फिर आक्रामक तेवर दिखाए हैं। बात करें, मुंबई शहर की तो यहां कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इज़ाफा हो रहा है। बॉलीवुड स्टार्स भी इस डेडली वायरस के कहर से बच नहीं पा रहे हैं। बीते दिनों, फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली(और एक्टर रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) के कोविड पॉजिटिव होने की खबर सामने आई थी। अब इस लिस्ट में अभिनेता मनोज बाजपेयी का नाम भी शामिल हो गया है।

बताया जा रहा है, कि मनोज बाजपेयी इनदिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डिस्पैच’ की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान वह कोरोना वायरस की चपेट में आ गए। दरअसल, बीते दिनों मनोज बाजपेयी की फिल्म के डायरेक्टर कनु बहल की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद मनोज बाजपेयी ने भी अपना टेस्ट करवाया था। टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मनोज बाजपेयी ने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है।

एक्टर की सेहत को लेकर जानकारी मिली है कि मनोज की पूरी तरह से ठीक हैं। उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो रही है। वहीं, मनोज बाजपेयी और डायरेक्टर कनु बहल के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद फिल्म ‘डिस्पैच’ की शूटिंग को पूरी तरह से रोक दिया गया है।

बता दें, कि ‘डिस्पैच’ एक इनवेस्टिगेटिव थ्रिलर है। ये फिल्म एक ऐसे पत्रकार की कहानी है, जो क्राइम बीट को कवर करता है। फिल्म में मनोज क्राइम रिपोर्टर का रोल प्ले करते दिखेंगे। बता दें, कि जहां एक तरफ कोरोना के कहर के बीच फिल्म इंडस्ट्री का काम पूरे जोर-शोर के साथ शुरु हो चुका है, वहीं एक के बाद एक कई सितारे कोविड-19 वायरस की चपेट में आ रहे हैं। बीते दिनों, रणबीर कपूर और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली भी कोरोना वायरस के जद में आए हैं। हांलाकि रणबीर और संजय लीला भंसाली अब रिकवर कर रहे हैं।

Spread the love