July 1, 2025

‘इंडियन आइडल 12 में जग्गू दादा की एंट्री होने वाली है

‘इंडियन आइडल 12’ में इस वीकेंड बॉलीवुड के सुपरस्टार जैकी श्रॉफ  की एंट्री होने वाली है.यही नहीं, शो में जैकी श्रॉफ और उनकी पत्नी आयशा श्रॉफ की लव स्टोरी के बारे में भी जानने को मिलेगा. जैकी श्रॉफ उन चुनिंदा अभिनेताओं में से हैं, जिन्होंने 80 के दशक में बॉलीवुड पर राज किया था. आने वाले वीकेंड में इस शो में ढेर सारी हंसी, म्यूज़िक और मजेदार नोकझोंक देखने को मिलेगा. इस दौरान आशीष कुलकर्णी ने ‘गोरिया रे गोरिया रे’ और ‘फैनी ने मुझे बुलाया’ जैसे गानों पर जोरदार परफॉर्मेंस दी. इस परफॉर्मेंस के बाद आदित्य नारायण ने जैकी श्रॉफ को एक स्पेशल ऑनलाइन वीडियो दिखाया, जिसमें जैकी के परिवार ने उनके लिए खास संदेश दिया था. संदेश देने वालों में उनकी पत्नी आयशा श्रॉफ और बेटा टाइगर श्रॉफ शामिल थे.

इसके बाद टाइगर श्रॉफ ने कहा, ‘सबसे पहले तो मैं सभी कंटेस्टेंट्स को उनके फ्यूचर के लिए ऑल द बेस्ट कहना चाहूंगा. सभी जजों को मेरा नमस्कार. मुझे यकीन है कि हमारी फैमिली ने आपके बारे में काफी कुछ बता दिया होगा. मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि आई लव यू वेरी मच डैड! जिंदगी में मेरा एक ही मकसद है कि मैं हर दिन आपको गर्व महसूस कराऊं और मुझे लगता है कि मैं ऐसा कर पा रहा हूं.’

Spread the love