July 1, 2025

विराट कोहली ने शेयर की अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका की तस्वीर

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने अपनी बेटी वामिका और पत्नी अनुष्का शर्मा की तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस अपनी बेटी को गोद में लेकर खिलाती हुई दिखाई दे रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए विराट कोहली ने लिखा कि अपने बच्चे का जन्म होते हुए देखना सबसे सुखद चीच है. एक अविश्वासी और शानदार अनुभव, जिसे एक मनुष्य जी सकता है.

विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका की फोटो को शेयर करते हुए लिखा, “बच्चे का जन्म होते देखना एक अलग अनुभव है. यह बहुत ही शानदार अनुभव है, जिसे मनुष्य जी सकता है. इस बात का साक्षी होते हुए आप आसानी से नारी की ताकत और दिव्यता को समझते हैं और यह जान पाते हैं कि भगवान महिलाओं के अंदर ही एक नए जीवन को जन्म क्यों देते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि महिलाएं पुरुषों से ज्यादा ताकतवर होती हैं.

Spread the love