July 1, 2025

बालों में तेल लगाते समय न करें ये गलतियां

घने काले बालों के लिए हेयर पैकघने काले बालों के लिए हेयर पैकशैम्पू कितने दिन में किया जायेशैम्पू कितने दिन में किया जायेएंटी डैंड्रफ शैम्पू का इस्तेमाल कैसे करेंएंटी डैंड्रफ शैम्पू का इस्तेमाल कैसे करेंबालों को गिरने से कैसे बचाएबालों को गिरने से कैसे बचाएकैसे बनायें समर के लिए हेयरस्टाइल – अप ट्विस्टकैसे बनायें समर के लिए हेयरस्टाइल – अप ट्विस्टकैसे बनायें साइड फ्रेंच ब्रेड हेयरस्टाइलकैसे बनायें साइड फ्रेंच ब्रेड हेयरस्टाइलकैसे बनायें साइड फिशटेल ब्रेड या बादामी चोटी हेयरस्टाटइलकैसे बनायें साइड फिशटेल ब्रेड या बादामी चोटी हेयरस्टाटइलहेयरस्टाइल – साइड मेसी बन कैसे बनायेंहेयरस्टाइल – साइड मेसी बन कैसे बनायेंबालों को स्ट्रेटनर से कैसे कर्ल करेंबालों को स्ट्रेटनर से कैसे कर्ल करेंस्मार्ट एंड सिंपल हेयरस्टाइल – टॉप नॉट कैसे बनायेंस्मार्ट एंड सिंपल हेयरस्टाइल – टॉप नॉट कैसे बनायें
आपको पता ही होगा क‍ी बालों को हेल्‍दी रखने के ल‍िए बालों में तेल लगाना बहुत जरूरी है। लेकिन तेल लगाकर स‍िर में जोर-जोर से माल‍िश करना और उलझे बालों में तेल लगाने की गलत‍ियां क्‍यों नहीं करनी चाह‍िए ये हम आपको बताएंगे। आप शाहद कंघी किए ब‍िना ही बालों में तेल लगाने की गलती करते हैं पर इससे बाल बहुत ज्‍यादा झड़ते और टूटते हैं। जब भी बालों में तेल लगाएं तो उससे पहले चौड़े दांतों वाली कंघी से बालों को जरूर सुलझाएं। बालों में तेल लगाने के दौरान जोर-जोर से स‍िर में मा‍ल‍िश करने से भी बचें क्‍योंक‍ि इससे आपके बालों की जड़ें कमजोर हो सकती हैं। आप हमेशा हल्‍के हाथों से कम से कम 10 म‍िनट के ल‍िए माल‍िश करें। माल‍िश के ल‍िए ठंडे तेल का इस्‍तेमाल भी नहीं करना चाहि‍ए। आपको तेल को गरम करके लगाना चाह‍िए इससे वो जड़ों तक अच्‍छी तरह पहुंचता है। आप नहाने से एक घंटे पहले ही तेल लगा लें या रात को तेल लगाकर सो जाएं। कई लोग ऑयल‍िंग के बाद टाइट चोटी बांध लेते हैं क्‍योंक‍ि उन्‍हें लगता है क‍ि इससे बालों की ग्रोथ अच्‍छी होती है लेक‍िन बालों को ज्‍यादा टाइट बांधने से आपके बालों की जड़ें कमजोर होती हैं। आप तेल लगाने के बाद एक हल्‍की चोटी बांधें इससे आपके बालों की ग्रोथ अच्‍छी होगी। तो आप बालों में तेल लगाने के दौरान इन गलत‍ियों को अवॉइड जरूर करें और अपने बालों को हेल्‍दी रखें।

Spread the love