July 1, 2025

चेहरे के पोस्‍टर से रिया चक्रवर्ती गायब

बॉलिवुड के मेगास्‍टार अमिताभ बच्‍चन ने मंगलवार को अपनी मच अवेटेड फिल्‍म ‘चेहरे’ का नया पोस्‍टर शेयर किया। इस मिस्‍ट्री थ्रिलर में इमरान हाशमी लीड रोल में नजर आएंगे।

जो पोस्‍टर रिलीज हुआ है, उसमें अमिताभ और इमरान के अलावा अन्‍नू कपूर, क्रिस्‍टल डिसूजा, धृतिमान चक्रवर्ती, रघुवीर यादव और सिद्धांत कपूर जैसे ऐक्‍टर्स भी नजर आ रहे हैं। हालांकि, इसमें जो नजर नहीं आ रही हैं, वह ऐक्‍ट्रेस रिया चक्रवर्ती हैं।

कई लोगों ने नोटिस की यह चीज
पोस्‍टर सामने आने के बाद फैंस ने यह चीज तुरंत नोटिस की। कई लोगों ने कहा कि बिग बी ने जो पोस्‍टर शेयर किया है, उसमें रिया को छोड़कर उन्‍होंने सभी को टैग किया है। इसके साथ ऐक्‍टर ने बताया कि फिल्‍म 30 अप्रैल 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

लोगों के आए ऐसे कॉमेंट्स
एक ट्विटर यूजर ने कॉमेंट किया, ‘और रिया चक्रवर्ती का क्‍या?’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अगर रिया चक्रवर्ती इस फिल्‍म में होंगी तो ही मैं इसे थिअटर में देखूंगा।’ एक अन्‍य शख्‍स ने पूछा, ‘चेहरे में क्रिस्‍टल डिसूजा ने रिया चक्रवर्ती को रिप्‍लेस कर लिया?’

Spread the love