October 14, 2025

कॉमेडियन कपिल शर्मा यहां दिखे व्हीलचेयर पर

कॉमेडियन कपिल शर्मा को लेकर बड़ी खबर आई है. उन्हें एयरपोर्ट में व्हीलचेयर पर बैठकर बाहर जाते देखा गया है. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो गई है. फैंस कपिल की सेहत को लेकर परेशान है. कई फैंस ट्वीटर कर उनके हाल चाल पूछ रहे हैं.

एयरपोर्ट का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें फोटोग्राफर्स कपिल की फोटो लेते हुए उनका हालचाल पूछते हैं तो कपिल भड़कते दिखाई दे रहे हैं. फोटोग्राफर्स को सामने से हटने की बात करते दिखे रहे हैं.

वीडियो में फोटोग्राफर्स कपिल की फोटो लेते हैं और उनकी सेहत के बारे में पूछते हैं. फोटोग्राफर्स कहते हैं- कपिल सर कैसे हैं. सर वीडियो ले रहे हैं. इसके बाद कपिल कहते हैं- ओए पीछे हटो सारे तुम लोग. इसके बाद फोटोग्राफर्स कहते हैं- ओके सर…थैंक्यू सर.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल ने स्पाट बॉय को बताया कि मैं ठीक हूं,जिम में थोड़ा सा बैक इंजरी हो गई थी. कुछ दिनों में ये ठीक हो जाएगी.

बता दें कि कॉमेडियन का यह बर्ताव शायद पहली बार देखने को मिला है. कपिल इससे पहले फैंस से मिलनसार अंदाज में मिले हैं. लेकिन इस बार उनका रवैया कुछ अलग ही था. वहीं व्हीलचेयर पर बैठने की असल वजह सामने नहीं आई है.

Spread the love