क्या आपको पता है असली और नकली गुलाब जल के बीच क्या फर्क होता है? आप सबको पता है गुलाब जल हमारे लिए कितना फायदेमंद है, इसके एस्ट्रिंजेंट गुण त्वचा को निखारते हैं और त्वचा की समस्याओं को दूर करते हैं। बाजार में इन दिनों नकली गुलाब जल बिक रहे हैं। इससे हमारी स्किन खराब होती है। बहुत से लोग गुलाब जल लगाने के बाद जलन की शिकायत करते हैं जबकि कंपनी शुद्ध गुलाब जल का लेबल लगाकर एक तरह का कैमिकल हमें बेचती है। त्वचा ही नहीं बल्कि नकली गुलाब जल का इफेक्ट आंखों पर भी पड़ता है। इस परेशानी से बचने के लिए आज हम आपको बताएंगे 5 तरीके जिनसे आप असली और नकली गुलाब जल के बीच फर्क कर पाएंगे। इस पर ज्यादा जानकारी के लिए हमने लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉजिस्ट से बात की।
1. असली गुलाब जेली फॉर्म में या चिपचिपा नहीं होता
बाजार में आज कल कई तरह के गुलाब जल मिलते हैं पर आपको ये ध्यान रखना है कि असली गुलाब जल की कंसिस्टेंसी लिक्विड होगी। वो चिपचिपा या जेल फॉर्म में नहीं होगा। कई गुलाब जल जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर के रूप में बाजार में उपलब्ध हैं पर गुलाब जल अगर जैल फॉर्म में मिल रहा है तो इसका मतलब हो शुद्ध नहीं है।
2. असली गुलाब जल का कोई रंग नहीं होता
गुलाब जल के नाम से लोगों को लगता है इसका रंग गुलाब की तरह लाल या गुलाबी होगा। जबकि ऐसा नहीं है। सौंदर्य प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंप नियां भी लोगों की इस मासूमियत का खूब फायेदा उठाती हैं और शुद्ध गुलाब जल के नाम पर गुलाबी रंग का गुलाब जल बेचा जाता है। अगर आपको भी गुलाब जल में कोई रंग नजर आए तो उसे बिल्कुल भी न खरीदें क्योंकि असली गुलाब जल में कोई रंग नहीं होता। वो एकदम ट्रांसपेरेंट होता है। आपको भी शुद्ध गुलाब जल चाहिए तो कलर वाला रोज़ वॉटर खरीदने से बचें।
3. असली गुलाब जल में एल्कोहॉल नहीं होता
क्या आपका गुलाब जल भी रखे-रखे खत्म हो जाता है? अगर हां तो समझ जाइए कि वो नकली है। मार्केट में जो गुलाब जल मिलते हैं उनमें से कुछ में एल्कोहॉल मिलाया जाता है। गुलाब जल में एल्कोहॉल मिले होने के कारण वो भाप बनकर उड़ जाता है। ये नकली गुलाब जल की पहचान भी है क्योंकि असली गुलाब जल में एल्कोहॉल नहीं पाया जाता। इसलिए आपका गुलाब जल भी बिना इस्तेमाल किए जल्दी-जल्दी खत्म हो जाता है तो उसे बदल दें।
4. असली गुलाब जल में कोई खुशबू नहीं होती
असली गुलाब जल की पहचान ये भी है कि उसमें गुलाब की पंखुड़ियों की हल्की खुशबू आएगी अगर बॉटल खोलते ही आपको गुलाब की महक आ रही है तो समझ जाइए गुलाब जल नकली है। असली गुलाब जल की महक इतनी तेज नहीं होती। नकली गुलाब जल को प्योर दिखाने के लिए उसमें रोस एसेंस मिलाया जाता है जिससे गुलाब जल में से तेज स्मेल आती है। रोस एसेंस स्किन के लिए भी अच्छा नहीं होता इसलिए आपको गुलाब जल खरीदते समय उसकी खुशबू पर भी ध्यान देना चाहिए।
5. असली गुलाब जल केवल उबालकर बनाया जाता है
आप जिस भी कंपनी का गुलाब जल खरीदें उसके बारे में अच्छी तरह जानकारी लें कि उस गुलाब जल को बनाने के लिए कौनसा तरीका अपनाया गया है। अगर गुलाब जल को शुद्ध तरीके से बनाया गया है तो डिस्टिलेशन यानी उबालकर बनाया होगा अगर किसी दूसरे प्रोसेस का इस्तेमाल हुआ है तो समझ जाइए गुलाब जल नकली है।
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम