दर्शकों को काफी पसंद आ रही सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12′ इस बार टीआरपी की रेस में भी शो टॉप 5 में शामिल है. वहीं इस बार प्रतियोगिता के बीच कॉम्पिटिशन बहुत तगड़ा है. इस सप्ताह के अंत में मंच पर मां स्पेशल एपिसोड टेलीकास्ट किया जाएगा. इस दौरान नेहा कक्कड़ सबके सामने एक चौंकाने वाला खुलासा करती हैं.
आने वाले एपिसोड में चंडीगढ़ की अनुष्का के “लुका छुपी’ गाने पर बेहतरीन प्रदर्शन करती है और उसके गाने की प्रशंसा सारे जजेस करते है. इस दौरान नेहा कक्कड़ काफी इमोशनल हो जाती है. नेहा खुलासा करती है कि अनुष्का की तरह उन्हें भी एंजायटी इश्यू रहते हैं. उनका थायराइड से पीड़ित होना भी उनके चिंतित रहने का मुख्य कारण है.
नेहा ने कहा “हालांकि मेरे पास सब कुछ है, एक अच्छा परिवार, करियर, लेकिन मेरी शारीरिक समस्याएं हमेशा मुझे बहुत परेशान करती हैं और जिसके कारण मैं चिंताओं का सामना करती हूं. इसके अलावा, उन्होंने अनुष्का से कहा कि वह मंच पर उनका नियंत्रण देखकर वास्तव में गर्व महसूस कर रही हैं और वह भी तब जब मंच के सामने खड़े उनके माता-पिता की आंखों में उनका प्रदर्शन देखते हुए आंसू आ चुके हैं.
नप्रीत सिंह, श्वेता अग्रवाल, सोनिया कपूर, भारती और हर्ष गेस्ट बनकर आए थे. इस दौरान कंटेस्टेंट सायली और आशीष कुलकर्णी ने ‘जाना सुनो हम तुम पर मरते हैं’, ‘पहला पहला प्यार है’ और ‘जब कोई बात बिगड़ जाए’ जैसे गाने गाए. उनके गाने को सुनकर सारी जोड़ियों ने साथ में डांस किया.
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम