बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की आरएसएस प्रमुख मोहन भगवत से हुई मुलाकात ने मंगलवार को सियासत के गलियारों में काफी शोर मचाया। खबर थी की ये मीटिंग बंगाल चुनाव के को देखते हुये की गयी थी। हालाँकि इस मुलाकात को खबरों मं आता देख मिथुन ने अब उन तमाम अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश की है जिसमे कहा जा रहा था की मिथुन आने वाले दिनों में भाजपा का हिस्सा बन सकते है।
भगवत के साथ हुई मीटिंग पर मिथुन ने कहा है की ये बइठल पूर्णतः औपचारिक थी और इस में कुछ भी राजनितिक नहीं था। मिथुन ने आगे कहा की, इससे पहले भी वे मोहन भगवत से मुंबई में मिलते रहे है। वहीँ दूसरी तरफ सूत्रों की मान तो भारतीय जनता पार्टी चाहती है की मिथुन बंगाल चुनाव से पूर्व पार्टी का हिस्सा बन जाए। माना जा रहा है की आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और मिथुन के बीच इसी बात को लेकर चर्चा हुई थी।आपको बता दे की ये चर्चा करीब एक घंटे तक चली थी।
इसके बाद से ही सियासी गलियारों में चर्चाये जोरो पर थी ,दरअसल मिथुन को लेफ्ट का करीबी माना जाता है ,ऐसे में संघ प्रमुख से हुई इस मीटिंग ने काफी अटकलों जन्म दे दिया था जिस पर फ़िलहाल के लिए तो मिथुन ने विराम लगाने की कोशिश की है। वैसे इन दिनों बंगाल में चुनाव किंतैयारिया जोरो पर है। भाजपा जहाँ कुछ भी कर के बंगाल में जीत दर्ज करना चाहती है तो वहीँ दूसरी ममता ने भी अपनी साख बचने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम