July 1, 2025

तापसी पन्नू ने शेयर की ताहिर भसीन संग रोमांटिक फोटो

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘लूप लपेटा’  को लेकर चर्चा में हैं. तापसी इसकी शूटिंग गोवा में कर रही हैं. कुछ दिन पहले फिल्म का फर्स्ट लुक आउट हुआ था. अब एक्ट्रेस ने इस बीच फिल्‍म का एक फोटो शेयर किया है, जो काफी रोमांटिक है. इसमें तापसी और ताहिर राज भसीन  साथ में दिख रहे हैं.

तापसी पन्‍नू ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की हैं. इसे शेयर कर कैप्शन में उन्होंने लिखा, सत्या के लिए, यह पहली लड़ाई में प्यार था. और मैं…मैं बहुत भाग चुकी थी. अब बस पांव टिकाना चाहती थी. लाइफ से मार खाने की हमें आदत हो गई है. हमने एक-दूसरे को ही अपना पेन किलर बना लिया. करीब एक घंटे पहले शेयर की गई इस फोटो पर अबतक 112,958 लाइक्स आ चुके है.

Spread the love