July 1, 2025

यशराज मुखाते के ‘पारी होरी है’ का यूट्यूब पर मच गया धमाल

यशराज मुखाते (Yashraj Mukhate) ऐसे म्यूजिशन और सिंगर हैं जो अकसर डायलॉग्स को बीट के जरिये कैची नंबर में तब्दील कर देते हैं. ऐसा ही कुछ उन्होंने एक वायरल वीडियो के साथ भी किया है. ‘साड्डा कुत्ता कुत्ता, तुआड्डा कुत्ता टॉमी’ के जरिये जबरदस्त लोकप्रियता हासिल करने वाले यशराज मुखाते ने अब ‘पारी होरी है (Pawri Hori Hai)’ डायलॉग को बीट्स के साथ जबरदस्त बना दिया है और इस वीडियो को यूट्यूब (YouTube) पर खूब देखा जा रहा है. यशराज मुखाते (Yashraj Mukhate) की इस नई पेशकश को यूट्यूब पर 91 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और यह यूट्यूब पर ट्रेंडिंग में भी है. इस तरह उन्होंने फैन्स का दिल जीतने में एक बार फिर कामयाबी हासिल की है.

Spread the love