July 1, 2025

आमिर खान के बेटे जुनैद ने शुरू की डेब्यू फिल्म की शूटिंग

आमिर खान के बेटे जुनैद ने बॉलीवुड में काम शुरू कर दिया है. इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, जुनैद ने यशराज फिल्म्स के साथ ‘महाराजा फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म को सिद्धार्थ पी मल्होत्रा डायरेक्ट कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह फिल्म 1862 की एक सच्ची घटना पर आधारित है. जुनैद रंगमंच की दुनिया में हाथ आजमा चुके हैं, और यह पहला मौका है जब वह किसी फिल्म में एक्टिंग करने जा रहे हैं.

इरा खान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें जुनैद खान  नजर आ रहे हैं. इस फोटो के साथ इरा खान ने लिखा है, ‘यह उसका पहला नाटक या पहला शो या हमारा पहला नाटक एक साथ नही है…आज उसका पहला दिन है! शूटिंग का. मुझे इस पिक्चर से प्यार हो गया है. वह कई साल से एक्टिंग कर रहा है लेकिन वह मेरे लिए आज भी एकदम नया नवेला है. वह मेरे नाटक में भी काम कर चुका है…लेकिन मैं किसी भी चीज से ज्यादा उसकी छोटी बहन हूं. वह कमाल का प्रोफेशनल है. मैं उसे लेकर सुपर एक्साइटेड हूं. मैं बेसब्री से इंतजार कर रही हूं कि वह लोगों का दिल जीते…’ इस तरह बहन ने अपने भाई के एक्टिंग करियर की शुरुआत के बारे में जानकारी दी है.

लेकिन जुनैद  बहन इरा खान  से फिल्म को लेकर कई बातें छिपा गए हैं. इरा खान बताती हैं, ‘उसने मुझे फिल्म के बारे में कोई भी डिटेल देने से मना कर दिया है. बहुत ही गुस्सा आने वाली बात है.मैं अंदर की जानकारी चाहती थी.’ लेकिन मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, यशराज फिल्म्स से शुरुआत करना जुनैद के लिए एक बड़ा मौका है.

Spread the love