इंटरनेट पर स्ट्रीम होने वाली वेब सीरीज़ पर नियमानुसार सेंसर बोर्ड अपनी कैंची नहीं चला सकता. इससे निर्माता, निर्देशकों और पटकथा लेखकों ने अपनी कल्पना की कूची को और गहराई से उकेरते हुए मिर्ज़ापुर, सेक्रेड गेम्स, पाताल लोक जैसी क्राइम से प्रेरित वेब सीरीज़ बनाई.
आख़िर क्या वजह है कि दर्शकों को इस तरह की वेब सीरीज़ इतना क्यों लुभा रही हैं?
भारत की ऑनलाइन डेटा सर्वे कंपनियों में से एक, क्रोम डीएम स्टडी के मुताबिक 65% घरों में टीवी के साथ वेब सीरीज़ देखी जाती है, जिसमें क़रीब 80% लोगों को कॉमेडी वेब सीरीज़ पसंद है तो क्राइम, थ्रिलर वाली वेब सीरीज़ की लोकप्रियता हाल में बहुत ज़्यादा बढ़ी है.
ये सर्वे 2017 का है जो शहरी इलाक़ों में रह रहे 16-44 साल की उम्र के लोगों पर आधारित है.
2019 में अमेरिकी रिसर्च कंपनी एस.ई.एम रश स्टडी के सर्वे के मुताबिक़, ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर सबसे ज़्यादा सर्च की गई वेब सीरीज़- सेक्रेड गेम्स, मिर्ज़ापुर, क्रिमिनल जस्टिस, लस्ट स्टोरीज़ और मेड इन हेवन थी.
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम