बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अब हॉलीवुड में भी जाना-पहचाना नाम बन गई हैं. उनकी कई हॉलीवुड फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा Twitter ने अपनी आगामी हॉलीवुड फिल्म ‘टेक्स्ट फॉर यू’ की शूटिंग पूरी की है. अब प्रियंका चोपड़ा की किताब भी रिलीज हो गई है. प्रियंका चोपड़ा की नई किताब का नाम है ‘अनफिनिस्ड.’ इस किताब में एक्ट्रेस ने अपने जीवन के सफर को बताया है. हालांकि, इसी बीच उनकी किताब के कुछ पन्ने सोशल मीडिया पर लीक हो गए हैं. जिनकी तस्वीरें उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की हैं. इनमें एक तस्वीर ऐसी भी है. जिसमें वह निक जोनास के साथ अपने नए घर में गृहप्रवेश करती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर के नीचे लिखा है, “क्वारंटीन के दौरान अपने नए घर में जाना काफी असामान्य था. लेकिन हमने इसको बेस्ट बनाया, गृहप्रवेश सेरेमनी के साथ.” इसके साथ ही प्रियंका चोपड़ा की शादी की तस्वीरें भी उनकी किताब में से लीक हुई हैं. हालांकि, यूं तो यह तस्वीरें निक जोनास के फैन क्लब ने शेयर की हैं. लेकिन एक्ट्रेस ने भी अपनी किताब के इन पन्नों को शेयर करते हुए लिखा है, “नो स्पोइलर्स प्लीज.” प्रियंका चोपड़ा के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें, हाल ही में प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ रिलीज हुई है. इस फिल्म को फैन्स की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम