July 1, 2025

मेरी ताकत और मेरी प्रेरणा : सारा अली खान

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अमृता सिंह का आज 63वां जन्मदिन है. उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर बेटी सारा अली खान ने पोस्ट शेयर की हैं, जिसके जरिए उन्होंने अपनी मम्मी को जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां भी दी हैं. सारा अली खान ने अपनी मम्मी अमृता सिंह के साथ कई तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें मां-बेटी का लुक और उनका स्टाइल वाकई कमाल का लग रहा है. अमृता सिंह के जन्मदिन पर साझा की गईं ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं, साथ ही फैंस इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.

सारा अली ने शेयर की मालदीव की Photos, कहीं बीच पर दिया पोज तो कहीं भाई के साथ मस्ती करती आईं नजर

सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपनी मम्मी अमृता सिंह (Amrita Singh) को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, “मेरी पूरी दुनिया को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई. मेरा आईना, मेरी ताकत और मेरी प्रेरणा बनने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रियां. मैं आपको ढेर सारा प्यार करती हूं.” अपनी एक फोटो में जहां सारा अपनी मम्मी के साथ पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं तो वहीं अगली फोटो में उनके साथ इब्राहिम अली खान भी नजर आ रहे हैं. फोटो में तीनों का अंदाज काफी प्यारा लग रहा है. सारा अली खान की इस पोस्ट को अभी तक 2 लाख से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है.

Spread the love