October 14, 2025

केन्द्रीय परिवहन मंत्री गडकरी ने मिले नेता प्रतिपक्ष कौशिक

भारतमाला सहित विकास योजना के लिये माना आभार
रायपुर। केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने दिल्ली प्रवास के दौरान मुलाकात कर छत्तीसगढ़ को भारतमाला योजना सहित कई सौगात देने के लिये आभार माना। केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि केन्द्र सरकार छत्तीसगढ़ विकास को लेकर हम संकल्पित है। भविष्य में भी जनभावनाओं के मुताबिक हम विकास योजना प्रोत्सहित करेंगे। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि भारतमाता परियोजना से छत्तीसगढ़ के विकास को गति मिलेगी। इसके साथ ही रायपुर-दुर्ग 6 लेन सड़क के सौगात भी दिया है। बिल्हा के राष्ट्रीय राजमार्ग के पास एक ऐप्रोज मार्ग बनाने पर भी विचार की बात कही है। छत्तीसगढ़ के कई सड़क मार्गों के विकास योजना पर चर्चा हुई । केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने नेता प्रतिपक्ष को जल संग्रहण अभियान को लेकर एक पुस्तिका भेट किया और सभी को जल संग्रहण अभियान से जोड़ने की अपील की । इस दौरान ड़ॉ. पुष्पेन्द्र कौशिक मौजूद थे।

Spread the love