July 1, 2025

फिट इंडिया एवं श्रीबालाजी मेडिकल फाउंडेशन का संयुक्त आयोजन

कैंप में 110 लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण, खेलकूद के साथ कराया गया स्वास्थ्य परीक्षण

पायनियर संवाददाता-रायपुर

फिट इंडिया एवं श्रीबालाजी मेडिकल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में जिला चिकित्सा अधिकारी मुख्यालय परिसर में एक दिवसीय मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मेडिकल आफीसर, समस्त स्टाफ सहित करीब 110 लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। स्वास्थ्य परीक्षण में बीपी, शुगर, पेट रोग से संबंधित समस्याओं का परीक्षण एवं परामर्श लिये। श्रीबालाजी मेडिकल फाउंडेशन के सुनील शर्मा ने बताया कि इस कैम्प में डॉ आजिक्य, पेट रोग विभाग, मेडिसीन विभाग डॉ लोकेश ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
सीएचएएमओ डॉ मीरा बघेल ने कहा कि आज के दौर में शारिरीक के साथ साथ मानसिक स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए योग, व्यायाम और ध्यान आदि का दैनिक जीवन में अभ्यास जरूरी है। खासकर कोविड जैसे समय में खुद को स्वस्थ्य रखना और परिवार की जिम्मेदारियों को पूरा करना आज स्वास्थ्य कर्मचारियों को विशेष तौर पर ध्यान देना चाहिए। इसके अलावा कोविड के सुरक्षा नियमों का भी ध्यान रखे।
कार्यक्रम का संचालन डीपीएम मनीष द्वारा किया गया। इस अवसर पर सीएचएमओ परिसर में ऑफिस स्टॉफ हेतु खेल-कुद का भी आयोजन किया गया था। जिसमें रस्सा-कस्सी, बलून फुलाना, चम्मच दौड आदि खेलों का लुत्फ उठाया गया।

Spread the love