July 1, 2025

हितेंद्र बग्गा को नहीं मिली खदान की स्वीकृति, बावजूद शुरु किया खनिज उत्खनन

जुलाई में दिए आवेदन पर अब तक नहीं हो सकी है सुनवाई

पायनियर संवाददाता-राजनांदगांव

चूना पत्थर की खदान में उत्खनन की अनुमति मिलने से पहले ही कार्य शुरु किए जाने की शिकायत की गई है। खनिज अधिकारी से 31 दिसंबर को हुई शिकायत में बताया गया कि विकासखंड राजनांदगांव के ग्राम डूमरडीह कला के खसरा नंबर 117, रकबा – 2773 हेक्टेयर में चूना पत्थर की खदान में बगैर अनुमति उत्खनन किया जा रहा है। शिकायत में उल्लेख है कि इस खदान में उत्खनन हेतु आवेदन दिया गया है लेकिन उसे अभी स्वीकृति नहीं मिली है।
लालबाग निवासी तुषार साहू ने उक्त यह शिकायत की है। उन्होंने शिकायत में बताया है कि खदान संचालन की अनुमति मिले बगैर ही राजनांदगांव निवासी हितेंद्र सिंह बग्गा यहां अवैध उत्खनन कर रहे हैं। यहां भारी मात्रा में पोकलैंड से खुदाई कर खनिज की हाईवा से ढुलाई की जा रही है। यहां अवैध उत्खनन करते हुए काफी बड़े रकबे में गड्ढा किया जा चुका है।

Spread the love