नए साल के स्वागत के नाम पर अय्याशी का अड्डा बना डांस बार
पायनियर संवाददाता-रायपुर
राजधानी रायपुर में इन दिनों शहर के कई डांस बार तड़के सुबह तक आबाद नजर आ रहे है. पुलिस के लाख दावों के बाद भी ये डांसबार खुले हुए होते है और शराब और शबाब की महफिल भी जमी होती है. हमारे पास एक वीडियो आया. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि, ये वीडियो शहर के वीआईपी रोड़ स्थित जूक बार का है. यहां तेलीबांधा पुलिस थाने की बिना रोकटोक के वीक एंड को स्पेशल डीजे बुलाया जाता है।
जहां एक तरफ पुलिस कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण का हवाला देकर सभी होटल बार समेत सभी डांसबार समय पर बंद करने का दावा करती है वही पुलिस के इस दावे को ठेंगा बताकर ये डांसबार बिना किसी खौफ के तड़के सुबह तक खुले रहते है. इन डांसबारों में खुलेआम युवा शराब और हुक्का का नशा करते हुए दिखाई दे रहे है. कहा जा रहा है इस बार में अलग से स्मोकिग जोन बनाया गया है. जहां कई ऐसे लोग भी दिखे जिनके खिलाफ शाहर के कई थानों में संगीन अपराध दर्ज है. इसके अलावा इस डांसबार में वीकएंड को रायपुर समेत दुर्ग-भिलाई समेत आसपास के जिलो की युवतियां भी पार्टी करने पहुँचती है। बताया जा रहा है कि, इस डांसबार में तीन हजार रूपये का कूपन दिया जाता है जिसको रिचार्ज करवाकर इंट्री दी जाती है. साथ ही डांसबार के वीडियो में ये भी दिखाई दे रहा है कि, किस तरह से नशे में धुत्त युवक एक दूसरे के साथ विवाद कर रहे है और इसको वहां मौजूद डांसबार के बाउंसरो द्वारा सुलझाने की कोशिश की जा रही है. हालांकि इस बारे में तेलीबांधा थाने में किसी प्रकार की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है. अब आप ही सोच सकते हैं कि जब शहर में आम दिनों में इस तरह के हालात नजर आ रहे है तो नये साल के स्वागत के लिए होने वाले कार्यक्रमो के लिए जारी जिला प्रशासन की गाइडलाइन का पालन कैसे होगा. इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है।
यदि पुलिस समय रहते इन डांसबार को बंद नहीं करवाया गया तो किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता।
नए साल से पहले बसंत विहार इलाके में देह व्यापार का खुलासा
राजधनी रायपुर में नये साल से पहले पुलिस ने खमतराई के बसंत विहार इलाके में एक घर मे दबिश देकर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने मौके से 3 युवतियों समेत 1 पुरुष दलाल को गिरफ्तार कर पीटा एक्ट की कार्रवाई की है। इलाके के सीएसपी को सूचना मिली थी कि गोंदवारा के बसंतविहार इलाके के एक घर में अनैतिक काम हो रहा है। सूचना पर एक टीम तैयार कर दबिश दी गयी तो मौके से दिल्ली की 24 साल की युवती और बिहार निवासी 24 साल की युवतियों के साथ घर किराए पर लेकर देहव्यापार संचालित करने वाली 40 वर्षीय सीमा श्रीवास समेत दोनों युवतियों को लाने वाला पुरुष दलाल अंगराज सिन्हा को गिरफ्तार कर खमतराई थाना लाकर पीटा एक्ट की कार्रवाई की गई है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार एक युवती पश्चिमी दिल्ली की रहने वाली है और दूसरी युवती मांझी बिहार की रहने वाली बताई जा रही है। पुलिस ने इनके पास से 8 मोबाइल समेत साढ़े 4 हजार रुपए नगदी बरामद की है।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)