पायनियर संवाददाता रायगढ़
विकास के नाम पर सरकार के द्वारा किसानों की जमीन को कोयला खनन के लिए लगातार उद्योग पतियों को सौंपा जा रहा है। जिसके तहत ग्राम बजरमुड़ा, तहसील तमनार, जिला -रायगढ़ जहां पर छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी अडानी को कोयला खनन के लिए दिया गया है। तो वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में दूर-दूर तक विकास कहीं दिखाई नहीं देता। सड़के बेहाल है। क्षेत्र में युवा बेरोजगारी का मार झेल रहे हैं। ऐसे में तमनार ब्लाक के बजरमुड़ा के ग्रामीण अब अपनी जल जंगल जमीन बचाने के लिए एकजुट होकर आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं।
यहां के ग्रामीणों का आरोप है कि आए दिन पर्यावरण प्रदूषण चरम सीमा के ऊपर जा रहा है, जल दूषित हो गया है। जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारी से क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शासन और प्रशासन के द्वारा डीएमएफ फंड का सदुपयोग नहीं किया जा रहा है। वन भूमि पर भी कुछ कंपनी के द्वारा खनन का कार्य शुरू कर दिया गया है तथा वनों की कटाई लगातार की जा रही है। 17 दिसंबर को बजरमुड़ा गांव के ग्रामीणों को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)घरघोड़ा, के द्वारा नोटिस दिया गया है जिस पर कहा गया है निजी/आबादी भूमि पर निर्मित मकान पर सतही अधिकार के प्रकरण में व्यक्तिगत सुनवाई रखी गई है। सुनवाई के लिए 28 दिसंबर को किसी प्रकार की कोई आपत्ति हो उसके लिए नोटिस दिया गया है।
यह नोटिस पाकर ग्रामीणों को गांव से विस्थापित होने की चिंता सता रही है। इस बाबत आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव में बैठक कर जल जंगल जमीन बचाने और गांव को नहीं छोडऩे की बात कही। उन्होंने कहा जरूरत पड़ी तो इसके लिए जन आंदोलन भी करेंगे। पूरे रायगढ़ जिला में जल,जंगल, जमीन बचाओ आंदोलन चला रहे गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन के राजेश सिंह मरकाम ने उपस्थिति देकर लोगों को पेसा ग्राम सभा, पांचवी अनुसूची, जल, जंगल, जमीन और खनिज पर अधिकार हमारा है का नारा देते हुए ग्रामीणों को उनके संवैधानिक अधिकार से अवगत कराया। उन्होंने कहा यह क्षेत्र पांचवी अनुसूची क्षेत्र है। और यहां पर पेसा कानून लागू है। जिसका शासन एवं प्रशासन के द्वारा पालन नहीं किया जा रहा है। जिससे क्षेत्र के लोगों को अपने संवैधानिक अधिकार से वंचित होना पड़ रहा है।
जल, जंगल,जमीन बचाओ आंदोलन को समर्थन दे रहे छत्तीसगढ़ एकता मंच के सूरज कुमार यादव तथा जनचेतना मंच रायगढ़ के राजेश कुमार गुप्ता, शिव कुमार पटेल, आरती राठिया, पार्वती भगत, कार्तिक राम पोर्ते उपस्थित रहे।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)