July 1, 2025

घरेलू पर्यटकों की पहली पसंद बने नरसिंगनाथ और हरिशंकर

1 दिन में ही जश्न मनाकर वापस लौटना चाहते हैं पर्यटक

पायनियर संवाददाता-सरायपाली

नए साल में गोवा, केरला, शिमला, मनाली आदि शहरों में जश्न मनाने की वजह क्षेत्र के लोग नरसिंह नाथ, हरिशंकर, हीराकुंड आदि जगह जाना पसंद कर रहे हैं। दरअसल कोरोना के चलते शहरवासियों सहित क्षेत्र के लोगों ने लंबा सफर करने से डर रहे हैं इसलिए गोवा शिमला, कुल्लू, मनाली आदि शहरों की बुकिंग कैंसिल करा रहा है।
निजी वाहनों से कर रहे हैं छोटी- मोटी यात्राएं
कोरोना की वजह से इस बार लोगों का विंटर सीजन में भी लंबी यात्राएं करने का प्लान नहीं है। जो घूमने के लिए ज्यादा शौकीन है वे भी निजी वाहनों से छोटी-मोटी यात्राएं कर रहे हैं। शहर सहित क्षेत्र के घूमने के शौकीन लोगों ने बताया कि लोगों के घूमने ना निकलने से ट्रेन वह फ्लाइट दोनों में सीटें खाली चल रही है हालांकि इस समय जो बुकिंग हो रही है उसमें सबसे अधिक बुकिंग मनाली शिमला आदि शहर है इसके पीछे इन शहरों में कोरोना संक्रमण के मामले काफी कम है। कोरोना ने इस बार पर्यटन को बुरी तरह प्रभावित करके रखा है दिसंबर के माह जो विशेष रूप से पर्यटन के लिए जाने जाते हैं इस बार कोरोना के चलते इस महीने में टूर पैकेजो की बुकिंग ना के बराबर दिखाई दिया।

Spread the love