July 30, 2025

नए साल में निगम मंडलों के दावेदारों के नाम पर लगेगी मुहर, मंत्री रविन्द्र चौबे का ऐलान

पायनियर संवाददाता रायपुर

निगम मण्डल के दावेदारों को अब और जादा इंतजार नहीं करना पडेगा। आपको बता दें कि भूपेश सरकार के दो साल बीत जाने के बाद भी कई निगम मण्डलों में अभी तक नियुक्तियां नहीं हो सकी हैं। सरकार के आधा समय बीत जाने के कारण वेटिंग सूची के विधायकों तथा सक्रिय कार्यकर्ताओं को अब कार्य करने के लिए आधा समय ही शेष बचा है जिसके कारण कंाग्रेस पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं में हातासा तथा बेचैनी है। राष्ट्रीय समाचार पत्र पायनियर ने निगम मण्डल में नियुक्यिों के संदर्भ में प्रमुखता से खबर का प्रकाशन किया था। निगम मण्डल की नियुक्तियों को लेकर राज्य सरकार के प्रवक्ता, वरिष्ठ मंत्री रविद्र चौबे ने अब कार्यकर्ताओं के लिए राहत भरी खबर दी है। मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि कार्यकर्ताओं को नए साल के शुभकामनाओं के साथ निगम -मण्डलों में जगह मिलेगी। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नए साल के पहले सप्ताह जिलों के दौरे पर रहेगें। दौरे के बाद एक बार फिर बैठक होगी उसके बाद निगम मण्डलों की सूची जारी होगी।

Spread the love