छुरिया – चिचोला मार्ग में हुआ हादसा
पायनियर संवाददाता-राजनांदगांव
छुरिया-चिचोला मार्ग स्थित बापूटोला-लालूटोला के पास शनिवार रात करीब 10 बजे ट्रक और ट्रेक्टर की भिड़ंत में एक युवती की मौत हो गई। हादसे में घायल 5 गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें रायपुर रिफर किया गया है। घटना में लगभग दो दर्जन लोग अब भी इलाज कराने अस्पताल में भर्ती हैं। दोनों ही वाहनों के चालक भी इस दुर्घटना में घायल हैं जिनका उपचार जारी है।
चिचोला से छुरिया मार्ग में स्थित बापूटोला-लालूटोला के पास रात करीब 10 बजे सगाई कार्यक्रम से लौट रहे एक ट्रेक्टर को ट्रक ने पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। टक्कर के चलते ट्रक भी अनियंत्रित होकर पलट गई। जबकि ट्रेक्टर सीधे एक गड्ढे में जा गिरी। चिचोला चौकी प्रभारी ने बताया कि जोरदार ठोकर से ट्रेक्टर में सवार सभी लोग गिर गए जिसमें 17 साल की कीर्ति चौरे नामक युवती की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद घायलों को छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। बुरी तरह से जख्मी होने के कारण घायलों को राजनांदगांव रिफर किया गया।
पीछे से मारी टक्कर : शादी समारोह से वापस बोईरडीह लौटते समय चिचोला से छुरिया सड़क बापुटोला के आगे शनिवार रात 10 बजे ट्रेक्टर चालक लघुशंका करने रूका था। इसी दौरान पीछे से पोहा भरकर आ रही आईसर वाहन चालक ने सीजी ट्रेक्टर ट्राली को जोरदार ठोकर मार दी। इससे ट्रेक्टर ट्राली नीचे पलट गई। आईसर वाहन भी ट्राली को घसीटते हुए पेड़ से टकराते हुए पलट गई। ट्राली के नीचे आकर ही युवती की मौके पर ही मौत हो गई।
ज्यादा घातक हो सकता था हादसा : बताया गया कि आईसर वाहन जिस पेड़ से टकराया है वह 11 हजार वोल्टेज वाली तारों के उपर गिर गया। इससे तार जमीन में गिर गया। यह हादसा और भयंकर साबित हो सकता था अगर लोग करेंट की चपेट में आ जाते। इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद छुरिया नगर पंचायत उपाध्यक्ष सलमान खान ने छुरिया थाना प्रभारी को तत्काल सूचना दी और घायलों को निकालने में मदद कर उपचार के लिए छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया।
शादी से लौट रहे थे
बताया गया कि छुरिया से सटे बोईरडीह के कंवर परिवार के लोग डोंगरगढ़ के समीप मेढ़ा गांव में शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। इसी बीच यह हादसा हुआ। ट्रेक्टर में कुल 35 लोग सवार थे जिसमें सभी महिलाएं और छोटी बच्चियां शामिल थी। सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक छन्नी चन्दु साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी सिन्हा, रविन्द्र वैष्णव के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों ने छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच कर घायलों का हालचाल जाना और रिफर करने में मदद की।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)