July 1, 2025

नगर पंचायत नगरी के अंतर्गत कई जगहों में अवैध प्लाटिंग में एसडीएम ने लगाई रोक

विगत दिनों दैनिक समाचार पत्र में छापा गया था जिस पर नगरी एस डी एम जितेंद्र कुरे ने की कार्रवाई

अवैध कॉलोनी निर्माण इन खसरा141/1 से 141/13 तक व 286/1से 286/21 व 1434/1से 1431/31 तक खसरा न0 1436/1से 1436/28तक 1437/1 से 1437/19तक व खसरा नंबर 1212/1 से 1212/7 व रानी दुर्गावती वार्ड क्रमांक 6 के 1052/1 से 1052/2 तक विषयांतर्गत न्यायालय प्रकरण क्रमांक 2020101306000 05/2 पक्षकार छत्तीसगढ़ शासन विरुद्ध/ ऋषभ देवागंन एवं अन्य में तहसीलदार नगरी के पत्र क्रमांक 493 /वा/तह/2020/नगरी नगर पंचायत नगरी के एंव चुलियारा अंतर्गत खसरा नंबरों पर खरीदी बिक्री पर रोक लगा दी गई नगरी एस डी एम ने रोक खरीदी बिक्री पर लगाई

विजयादेव ज्योति कश्यप-नगरी/सिहावा

नगर पंचायत नगरी में इन दिनों अवैध कॉलोनी निर्माण, अवैध पलाटिंग व भवन निर्माण धड़ल्ले से चल रहा है जानकारी के अनुसार नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक 8 मीरा राईस मिल के समीप 1433 से 1419 खसरा नंबर को कई टुकडों में काट कर अवैध कॉलोनी निर्माण में पटवारी द्वारा सहयोग किया जा रहा है साथ में अधिकारियों द्वारा बकायदा रजिस्ट्री कर डायवर्शन कर दिया जा रहा है इसी प्रकार नगर पंचायत नगरी के रानी दुर्गावती वार्ड क्रमांक 6 में 1052 से 1052/20 तक प्लाटिंग काट दिया गया है नगर पंचायत नगरी के वार्डों में तो कॉलोनी निर्माण
बेखौफ किया जा रहा है अधिकारी द्वारा मौन धारण कर सहयोग किया जा रहा है से शासन से भारी नुकसान हो रहा है नगर पंचायत नगरी के द्वारा सिर्फ नोटिस भेजकर औपचारिकता निभा रहे हैं इसी तरह विगत दिनों नगर पंचायत नगरी में अवैध कॉलोनी निर्माण का दैनिक समाचार पत्रों में छापा गया था जिसकी मौके पर अधिकारी द्वारा जाकर निरीक्षण किया था लेकिन नोटिस भेजकर आगे की कार्यवाही नहीं की जा रही है जिससे भू माफियाओं का हौसला बुलंद हो गया है। मिलीभगत जो जांच का विषय है।

इसी कडी में नगर में…

में विगत वर्ष देवाशीष इफोंस्ट्रक्चर सिहावा द्वारा नगरी मीरा राईस के पास के हल्का नंबर 16 में स्थित खसरा नंबर1434/3, 1434/4, 1434/5का टुकड़ा व 1436/1, 1436/2, 1436/3, 1434/4, 1436/6 का कुल रकबा 1.60 हेक्टेयर को लेआउट दे कर कॉलोनी काटना चाहते थे जिसके एवज में नगर पंचायत नगरी के खाता क्रमांक 268 0000100 46722 पीएनबी शाखा के नाम पर 1200000 रुपए कि (बारह लाख की राशि चेेेक से जमा किया था लेकिन तत्कालीन पार्षदों द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी से जानकारी लिया जिसमें बताया गया कि जो कॉलोनाइजर द्वारा राशि जमा की वह चेक बाउंंस हो चुका है तब पार्षदों के द्वारा अवैध कॉलोनी निर्माण में रोक लगाने धमतरी के तत्कालीन कलेक्टर को शिकायत किया था तब तत्कालीन कलेक्टर धमतरी महोदय द्वारा अवैध कॉलोनी निर्माण की भूमि का डाईवर्शन पर रोक लगा दिया था उसके बाद क्लोजर द्वारा नगर पंचायत नगरी से आवेदन लगाकर 12 लाख रुपया की राशि वापस निकाल लिया गया तथा तत्काल रोक लगाने के बावजूद नगर पंचायत नगरी में तत्कालीन पटवारी से हल्का नंबर 16 से मिलकर जमीन का नक्शा खसरा निकालकर करीब 55 लोगों को जमीन का बटांकन कर रजिस्ट्री करा दिया था नगर पंचायत नगरी के वर्तमान पटवारी द्वारा भी उसी अवैध कॉलोनी पर भूमि का नकशा, बंटाकन कर भूमि दलाल के साथ सहयोग कर रहे हैं मौके पर कई भवन निर्माण हो रहा है लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसमें नगर पंचायत के राजस्व को नुकसान पहुंचाया गया अभी वर्तमान में नगर पंचायत नगरी के मेन रोड व नगर पंचायत की सीमाओं में बिना अनुमति के भवन निर्माण किया जा रहा है और नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा बिना अनुमति के भवन निर्माण व उस अवैध कॉलोनी निर्माण पर कोई रोक नहीं लगाई गई है वर्तमान में नगर पंचायत नगरी के द्वारा बाहर से आए व्यक्ति के नाम पर प्रधानमंत्री आवास बना दिया गया जो विगत कुछ दिनों पहले उस अवैध कॉलोनी पर भूमि खरीदी बिक्री किया गया था जिसमें भवन निर्माण हो गया है हैं इससेे ऐसा प्रतीत होता है कि नगर पंचायत नगरी के अधिकारी कर्मचारी लापरवाही बरत रहे हैं या जानबूझ कर अंजान बने हुए है अवैध कॉलोनी पर बाकायदा डायवर्सन भी किया जा रहा है नगर पंचायत नगरी के कई वार्डों में जमीन दलाल द्वारा भूमि को टुकड़े-टुकड़े कर रजिस्ट्री कराया जा रहा है अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं देने के कारण जमीन दलाल का हौसला बुलंद है कई अवैध कालोनियों पर नगर पंचायत द्वारा सीसी रोड बनाया जा रहा है नगर में आजकल अवैध निर्माण भवन निर्माण की बाढ़ सी आ गई है नगर पंचायत अधिकारियों एवंं राजस्व अधिकारी कोई कार्यवाई नहींं कर रहे हैं नगर के वार्ड क्रमांक ,1,2,5,6,8, में आबादी, लगानी भूमि जमीनों का बंटकान कर कॉलोनी निर्माण किया जा रहा है जबकि शासन का नियम है कि 3 हिस्से से ज्यादा भुमि का बंटाकंन करने पर कालोनी निर्माण के श्रेणी में आता है उसके बाद भी नगर पंचायत के पटवारी का भुमि का बंटाकन कर नकशा ,खसरा पाठशाला, दलालों को देना समझ से परे है, नगर पंचायत के वार्डओं में भू माफियाओं सक्रिय है।

  • अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जितेंद्र कुर्रे ने बताया है नगरी उप पंजीयक नगरी को पत्र दे दिया गया है उक्त खसरा नंबर पर खरीदी बिक्री पर रोक लगा दी गई है।

 

Spread the love