October 14, 2025

नहीं थम रहा किरंदुल का हाट बाजार स्थानांतरित करने का मामला

मंडल उपाध्यक्ष रणबीर सिंह चौहान ने कहा किसी हालत में स्थानांतरित नहीं होगा मेन मार्केट

पायनियर संवाददाता-किरंदुल/बचेली

लगभग 7 माह पूर्व से किरंदुल मेन मार्केट को लगभग 3 किलोमीटर दूर हाट बाजार में स्थानांतरित करने का मामला अब गंभीर रूप ले चुका है कांग्रेस के स्थानीय नेता के दबाव में प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद किरंदुल के अधिकारी व्यापारियों एवं व्यापारी संघ पर यह दबाव बना रहे हैं वह जोर जबरदस्ती पर उतारू है कि विगत 70 वर्षों से चल रहे मुख्य बाजार को हाट बाजार में स्थानांतरित किया जाए, जबकि व्यापारी अब पूरी तरह से लामबंद हो चुके हैं कि अब बाजार किसी भी स्थिति में शिफ्ट नहीं होगा इस वजह से आज भारी तनाव की स्थिति निर्मित हो गई आज सुबह 5:00 बजे से नगरपालिका व प्रशासन लाव लश्कर के साथ प्रशासन का सामान जप्त करने पहुंच गए एवं भारी पुलिस बल को लगा दिया गया स्थिति तब गंभीर हो गई जब व्यापारी संघ के सचिव रणवीर सिंह चौहान अध्यक्ष मनोज छालीवाल भाजपा के पार्षद रामप्रसाद निधि जायसवाल भाजपा मंडल किरंदुल के पदाधिकारी भाजपा मंडल बचेली के पदाधिकारी एवं दंतेवाड़ा जिला महिला मोर्चा उपाध्यक्ष किरण भदौरिया आदि दल बल के साथ व्यापारियों के समर्थन में आ खड़े हुएदेखते देखते सैकड़ों की भीड़ ने गुस्सा स्थानीय प्रशासन पर निकाला स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन अपने लाव लश्कर के साथ मौके से चले गए।
भारी शोर-शराबे व नारेबाजी के बीच बैलाडीला व्यापारी संघ के सचिव रणबीर सिंह चौहान ने बताया कि बाजार को शिफ्ट किए जाने का मामला नगर पालिका परिषद किरंदुल के अध्यक्ष की कुंठित वा संकीर्ण मानसिकता है एवं एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा है एवं स्पष्ट रूप से बदले की राजनीति से प्रेरित है पहले भी इसी दुराग्रह के कारण बाजार को एक माह तक बंधक बनाकर रखा गया था लेकिन व्यापारी संघ सचिव ने कहा हम आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार है किंतु प्रशासन की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी वैसे भी वह बाजार को विश स्थल पर शिफ्ट करने का तुगलकी फरमान जारी किया गया है वहां ना तो बिजली है और ना ही पानी ना किसी प्रकार की सुरक्षा और ना परिवहन का साधन ना भंडारण के लिए कक्ष और ना महिलाओं के लिए शौचालय रणवीर चौहान ने बताया कि कि पूर्वाग्रह से ग्रस्त नगर पालिका के अध्यक्ष की मनमानी बदलापुर की राजनीति अब नहीं चलेगी।

Spread the love